16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: आंखों की रोशनी के लिए बेच दी जमीन, फिर भी नहीं लौटी रोशनी, अब भीख मांगकर कर रहे गुजारा

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के पाटन प्रखंड के सूठा गांव के मेराज अंसारी की दोनों आंखों की रोशनी चली गयी है. इलाज के लिए दो कट्ठा जमीन एक लाख रुपये में इन्होंने बेच दी है. फिर भी आंखों की रोशनी नहीं लौट पायी है. मेराज काफी गरीब परिवार से आते हैं. भीख मांगकर वे परिवार की परवरिश कर रहे हैं.

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के पाटन प्रखंड के सूठा गांव के मेराज अंसारी की दोनों आंखों की रोशनी चली गयी है. इलाज के लिए दो कट्ठा जमीन एक लाख रुपये में इन्होंने बेच दी है. फिर भी आंखों की रोशनी नहीं लौट पायी है. मेराज काफी गरीब परिवार से आते हैं. उनके तीन बच्चे हैं. भीख मांगकर वे परिवार की परवरिश कर रहे हैं. उन्हें बच्चों की चिंता सताती रहती है. उन्होंने मदद की गुहार लगायी है.

रांची में कराया इलाज, लेकिन नहीं लौटी रोशनी

मेराज अंसारी ने बताया कि इलाज के लिए रांची के कई डॉक्टरों के पास गया, जहां 11-11 हजार रुपये का इंजेक्शन लगाया गया, फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद रांची के चिकित्सकों ने बाहर जाकर इलाज कराने की सलाह दी, लेकिन पैसे के अभाव में मेराज इलाज नहीं करा पा रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News: तमिलनाडु में फंसी झारखंड की छह बेटियां सुरक्षित लौटीं, काम के पैसे भी मिले, बिखरी मुस्कान

भीख मांगकर कर रहे गुजारा, कहां से करायें इलाज

मेराज अंसारी कहते हैं कि भीख मांगकर अपना और बच्चों की परवरिश करने पर मजबूर हैं. ऐसे में इलाज के लिए पैसे कहां से आयेंगे. एक कट्ठा जमीन बची है. इसमें घर बना है. वह भी जर्जर स्थिति में है. इस बरसात के मौसम में कभी भी घर ध्वस्त हो सकता है.

Also Read: नरेंद्र मोदी : झारखंड के देवघर में Baba Baidyanath की पूजा करने वाले देश के पहले PM होने का बनाया रिकॉर्ड

बच्चों की सता रही चिंता

मेराज का कहना है कि अब ऊपर वाले के भरोसे जिंदगी कट रही है. बच्चों की परवरिश कैसे होगी, इस बात की चिंता सताती रहती है. सरकारी सुविधा भी नहीं मिल पा रही है. इन्हें किसी मसीहा का इंतजार है, जो आंखों की रोशनी लौटा दे. मेराज को पलामू के सांसद एवं विधायक समेत अन्य से भी सहयोग की उम्मीद है.

Also Read: PM Modi Deoghar Visit: पीएम मोदी की बाबा धाम देवघर में तोहफों की बारिश, देखिए शानदार PHOTOS

रिपोर्ट : रामनरेश तिवारी, पाटन, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें