Medininagar News: राज्य के पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के वरीय नेता केएन त्रिपाठी ने भ्रष्टाचार के मामले में झारखंड की महागठबंधन सरकार को घेरा है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि झारखंड सरकार पदाधिकारियों पर दबाव बनाकर पैसे की उगाही करा रही है. यदि सरकार ईमानदार होती तो पदाधिकारी भी ईमानदारी से काम करते. लेकिन पलामू सहित पूरे झारखंड में यह देखा जा रहा है कि भ्रष्टाचार चरम पर है. बगैर पैसा के किसी भी विभाग में काम नही हो रहा है. इसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है.
कचहरी परिसर में आयोजित फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के धरना कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि योग्य एवं जरूरतमंदों का काम नही हो पा रहा है. आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों का लाइसेंस रद करने की धमकी देकर पैसे की वसूली कर रहे है. यही वजह है कि डीलर गरीबों का राशन की चोरी करते है. यदि डीलरों को किसी पदाधिकारी का दवाब न रहे और उन्हें उचित कमीशन व प्रोत्साह्न राशि मिले तो गरीबों के अनाज की चोरी नही करेंगे. सरकार पदाधिकारी को पैसे की उगाही के लिए मजबूर करती है तो इधर पदाधिकारी डीलर पर दवाब बनाते है और मोटी रकम वसूलते है.
उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील किया कि भ्रष्टाचार पर रोक लगाये. डीलरों पर गैर कानूनी तरीके से लाइसेंस रद करने की धमकी देकर पैसे की उगाही करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करें.उन्होंने डीलरों को भी आगाह किया कि किसी को भी पैसा नही दें और एकजुट होकर उसकी खिलाफत करें. यदि लाइसेंस रद होता है तो आंदोलन तेज किया जायेगा और सरकार को घेरा जायेगा. आजसू पार्टी के विकेश शुक्ला ने डीलरों के आंदोलन का समर्थन किया और उनकी मांगों को जायज बताया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के महेश्वर सिंह ने की. संचालन प्रेम प्रकाश ठाकुर ने किया.
एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रवींद्र पांडेय ने बताया कि नौ सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा डीलरों को आवश्यक सुविधा एवं उचित कमीशन नहीं दिया जा रहा है. धरना के बाद प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर पारसनाथ सिंह, युगल किशोर तिवारी, राजा गुप्ता, शंभू पांडेय, अर्जुन सिंह, महेंद्र मेहता, सुधीर अग्रवाल, लव कुमार ओझा, ब्रजकिशोर तिवारी, अमलेश पांडेय, सुरेंद्र सिंह, रामदेनी साव, विमला देवी, मो. नौशाद, सलीमा बीबी, अनिता देवी, शशि, रवि, मथुरा प्रसाद, रामरेश प्रसाद सहित काई डीलर शामिल थे.
रिपोर्ट : राकेश पाठक