Jharkhand News : झारखंड की गौरा ग्रेफाइट खदान में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान डूबे तीन बच्चों की मौत

Jharkhand News : झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र की पोंची पंचायत के गौरा गांव स्थित बंद पड़ी गौरा ग्रेफाइट माइंस (खदान) के पानी में डूबने से ताबर गांव के 3 बच्चों की मौत हो गई. इन बच्चों की उम्र 7 से 9 वर्ष बताई जा रही है. खबर ताबर गांव समेत आस-पास के गांवों में आग की तरह फैल गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 6:39 AM

Jharkhand News : झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र की पोंची पंचायत के गौरा गांव स्थित बंद पड़ी गौरा ग्रेफाइट माइंस (खदान) के पानी में डूबने से ताबर गांव के 3 बच्चों की मौत हो गई. इन बच्चों की उम्र 7 से 9 वर्ष बताई जा रही है. घटना की खबर ताबर गांव समेत आस-पास के गांवों में आग की तरह फैल गई. खबर सुनते ही आसपास गांवों के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और दो बच्चों का शव निकाला, जबकि तीसरे बच्चे का शव मुरमा मलय डैम के जलवाहक उदय सिंह, अरुण सिंह कथा गुड्डू सिंह के सहयोग से निकाला गया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.

नहाने के दौरान एक डूबा, बचाने में दो डूबे

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को करीब 3:00 बजे ताबर गांव निवासी मुस्ताक अंसारी का पुत्र अमन, वकील अंसारी का पुत्र अफसर, डब्लू अंसारी का पुत्र मनू तथा हारून रशीद का पुत्र अकमल आरजू घूमते-टहलते बंद पड़ी माइंस के समीप पहुंचे. इसी बीच अकमल आरजू नामक बच्चा कपड़ा खोल कर नहाने के ख्याल से खदान में जमे पानी में कूद पड़ा. देखते ही देखते वह डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए अमन तथा अफसर भी पानी में कूद पड़े. इसके कारण तीनों बच्चे पानी के अंदर डूब गए. बाहर खड़ा मन्नू दौड़े-दौड़े अपने घर ताबर गांव गया तथा घटना की जानकारी परिजनों को दी.

Also Read: भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन, हेमंत सोरेन ने निलंबित अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह के खिलाफ दी ये मंजूरी

बंद खदान को भरवाने की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि बंद पड़ी खदान में लापरवाही के कारण तीनों बच्चों की जान चली गई. अगर समय रहते खदान को भरवा दिया जाता, तो यह घटना नहीं घटती. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बंद पड़ी खदान को तुरंत भरवाया जाए ताकि इस तरह की घटना दोहराया ना जा सके. इस घटना पर पोंची पंचायत के मुखिया गिरवर प्रसाद राम ,पंचायत समिति सदस्य अशोक राम, मोहम्मद रब्बानी मियां, आशीष कुमार सिन्हा ,विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, रमेश कुमार समेत कई लोगों दुख व्यक्त किया है.

Also Read: झारखंड में भारी बारिश के बाद जलप्रपातों की बढ़ी खूबसूरती, देखिए मन मोहती तस्वीरें

रिपोर्ट : रमेश रंजन, सतबरवा, पलामू

Next Article

Exit mobile version