..पांडू व हैदरनगर में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने की भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा, कहा
प्रतिनिधि : पांडू, हैदरनगर
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रविवार को पांडू व हैदरनगर में सभा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चौतरफा विकास हो रहा है. लोकसभा चुनाव के समय विपक्षियों ने जनता को गुमराह करने के लिए झूठ का सहारा लिया. विपक्षियों ने जनता के बीच यह भ्रम फैलाया कि इस बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनी, तो आरक्षण समाप्त कर देगी और संविधान को बदल देगी. लोकतंत्र को बचाने के नाम पर विपक्षियों ने जनता को गुमराह किया. लेकिन जनता के आशीर्वाद से केंद्र में एनडीए की सरकार बनी और बेहतर काम कर रही है. पांडू के कल्याण उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री श्री पासवान ने कहा कि झारखंड की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. इस वजह से राज्य का विकास नही हो पा रहा है. यह विधानसभा चुनाव राज्य के विकास के मुद्दे पर हो रहा है. जनता को यह तय करना है कि झारखंड में किसकी सरकार बनायें, ताकि राज्य का समुचित विकास हो सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर देश के विकास एवं जनता के सुविधा के लिए काम कर रहे है. ऐसी स्थिति में जनता को चाहिए कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनाये. अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बना, जो देश के लिए एतिहासिक कार्य हुआ है. झारखंड के युवा रोजगार व पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करते है. सारी सुविधा अपने राज्य में ही मिले इसके लिए एनडीए की सरकार होना जरूरी है. उन्होंने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में मतदान कर जीत दिलाने की अपील की. प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा कई उल्लेखनीय कार्य किया गया है. जनता इस बार उन्हें सेवा करने का अवसर दें,सिंचाई सहित अन्य समस्या प्राथमिकता के आधार पर दूर करेंगे. जनता का अपार समर्थन चुनाव में मिल रहा है.इधर हैदरनगर में आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार के कामकाज से विपक्षी परेशान है. लोकतंत्र, आरक्षण व संविधान को लेकर देश में हाय तौबा मचाने वाले विपक्षियों का मुंह बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है तब तक आरक्षण व संविधान पर कोई आंच नहीं आयेगी. राज्य के विकास के लिए यह आवश्यक है कि जनता एनडीए की सरकार बनायें. उन्होंने हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के पक्ष में कमल फूल छाप पर मतदान करने का अपील की. सभा में राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार कठेरिया, लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश पासवान, संध्या सिंह, सुनील पासवान, रविन्द्र पासवान, सतीश पासवान, कुमार गौरव, ब्रजभूषण सिंह, संजय पांडेय, उपेंद्र नारायण सिंह, शंभु शरण सिंह, मनोज सिंह, ललन पांडेय, डा ईश्वर सागर चंद्रवंशी, बैजनाथ सिंह, रवींद्र उपाध्याय, सुनील पांडेय, इसरार अहमद सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है