PHOTOS: पलामू में महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, आकर्षण का केंद्र रहे चांदी के घोड़े
पलामू में जैन समुदाय के लोगों ने धूमधाम के साथ महावीर जयंती मनाई. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में इस अवसर पर जैन समाज द्वारा कई कार्यक्रम किए गए. सुबह जैन मंदिर परिसर से प्रभातफेरी का आयोजन किया गया, भगवान तीर्थंकर का अभिषेक किया गया व शोभायात्रा निकाला गया. आइए देखते हैं तस्वीरें,
पलामू, सैकत चटर्जी. पलामू में जैन समुदाय के लोगों ने धूमधाम के साथ महावीर जयंती मनाई. इस शोभायात्रा में महिलाएं अहिंसा परमो धर्म का नारा बुलंद करती हुई चल रही थी.
बता दें कि इस शोभायात्रा में महिलाओं के साथ पुरुषो की भी भागीदारी रही है. पलामू के जैन समुदाय के कई लोगों ने इस यात्रा में बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया है.
साथ ही बता दें कि शोभायात्रा के मार्ग पर जगह जगह पर रथ पर सवार भगवान महावीर की आरती की गई. यात्रा के दौरान जिस भी इलाके से यह गुजर रही थी वहां, के स्थानीय लोग रथ पर सवार भगवान महावीर की आरती कर रहे थे.
बता दें कि इस पूरे शोभायात्रा में लोगों के आकर्षण का केंद्र चांदी के घोड़े रहे. रथ के सामने चांदी के घोड़े आकर्षक लग रहे थे.
साथ ही इस दौरान रथ पर भगवान महावीर की प्रतिमा की सेवा के लिए कई लोग शामिल हुए थे.
शोभायात्रा में शामिल रथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जो कि साफ तौर पर तस्वीर में देखा जा सकता है.
साथ ही जैन समुदाय द्वारा आयोजित इस शोभायात्रा में रथ के आगे-आगे पवित्र यज्ञ की अग्नि लिए हवन कुंड ले जाया गया.
जानकारी हो कि शोभायात्रा में जैन समाज के बच्चे भी शामिल हुए. साथ ही कई बच्चे अपने स्कूल यूनिफॉर्म में ही नजर आए.