Loading election data...

झारखंड का कुख्यात ज्वेलरी दुकान लुटेरा सोनू और मोनू गिरफ्तार, 3 किलो सोना और 7 किलो चांदी बरामद

छत्तिसगढ़ पुलिस ने झारखंड के दो कुख्यात ज्वेलरी दुकान लुटेरों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. ये दोनों भाई सोनू और मोनू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से 3 किलो सोना और सात किलो चांदी बरामद की है.

By Kunal Kishore | October 3, 2024 6:42 PM
an image

झारखंड का कुख्यात ज्वेलरी लुटेरा सोनू और मोनू सोनी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. दरअसल छत्तिसगढ़ पुलिस ने दोनों लुटेरों को दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने कुछ दिन पहले छत्तिसगढ़ के रामानुजगंज में 6 करोड़ का सोना और चांदी लूट लिया था. ये दोनों ने पलामू, गढ़वा, गुमला, रांची के कई गहनों की दुकानों में डाका डाला था. झारखंड पुलिस को भी इन दोनों भाइयों की लंबे समय से तलाश थी. झारखंड पुलिस ने भी 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था.

छत्तिसगढ़ पुलिस को थी तलाश

छत्तिसगढ़ पुलिस को गहनों की एक दुकान में लूट के मामले में दोनों भाइयों की तलाश थी. इस गिरोह ने 11 सिंतबर 2024 को दिन दहाड़े छत्तिसगढ़ के एक ज्वेलरी की दुकान में हथियार के दम पर 2 करोड़ से अधिक के गहने लूट लिए. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए घटना की तहकीकात शुरु की. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि इस गिरोह के मास्टमाइंड दोनों भाइयों का संबंध पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र से है.

छत्तिसगढ़ पुलिस ने चैनपुर स्थित घर से कुछ सामान किया जब्त

छत्तिसगढ़ पुलिस ने इस मामले में बिहार, झारखंड, पंजाब, दिल्ली समेत कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान छत्तिसगढ़ पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से दोनों भाइयों और उनके मामा को दिल्ली के पहाड़गंज से गिरफ्तार किया. पूछताछ में इन्होंने बताया कि अंजनी एक्का(सोनू की गर्लफ्रेंड) को पैसे भेजे थे. इसके बाद पुलिस ने अंजनी एक्का मोहाली से गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने इनके पास से कुल 2 करोड़ 40 लाख का सोना, चांदी और कैश बरामद किया है. पुलिस ने बिहार के डेहरी से भी एक स्वर्ण दुकानदार को गिरफ्तार किया है और उसके पास से सोना बरामद किया है.

Exit mobile version