Jharkhand Job 2025: खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में निकली वैकेंसी, 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन, जानें कैसे होगा चयन

Jharkhand Job 2025: पलामू के स्वास्थ्य विभाग में 109 पदों पर वैकेंसी निकली है. ये बहाली संविदा के आधार पर की जाएगी. आवेदकों का चयन लिखित और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा.

By Sameer Oraon | February 4, 2025 12:22 PM
an image

पलामू, लिजा बाखला : अगर आप भी स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. पलामू स्वस्थ विभाग ने 109 पदों की वैकेंसी निकाली है, इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 फरवरी निर्धारित की गयी है. बहाली से संबंधित पूरी जानकरी पलामू एनआईसी के वेबसाइड पर अपलोड किया गया है. हालांकि सभी नियुक्ति संविदा पर आधारित है. इसकी समय सीमा एक साल तय की गयी है. कार्य के मूल्यांकन के अनुसार संविदा बढ़ाई जा सकती है. इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि संविदा पर बहाल होने वाले कर्मी किसी भी परिस्थिति में स्थायी नियुक्ति का दावा नहीं कर सकते हैं.

कैसे होगा चयन

पलामू स्वस्थ विभाग द्वारा निकली गयी इस भर्ती में आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा. कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी. इसमें 40 नंबर लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित है जबकि 60 अंक शैक्षणिक योग्यता के लिए निर्धारित की गयी है. इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन डाक या स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं.

पलामू की हर छोटी-बड़ी खबर यहां पढ़ें

किन-किन पदों पर होगी बहाली

एएनएम अरसीएच के 04, एएनम आरबीएसके के 03, एएनएम एमटीसी के 02, एएनएम एनयूएचएम के 24, स्टाफ नर्स आरसीएच के 37, स्टाफ एसएनसीयू के 06, स्टाफ नर्स आरबीएसके के 01, स्टाफ नर्स एनयूएचएम के 07, लैब टेक्नीशियन एनयूएचएम के 03, स्टाफ नर्स एपीसीडीएस के 01 , न्यूट्रीशन काउंसलर के 01, ब्लॉक डाटा मैनेजर आरसीएच के 01, काउंसलर आरसीएच के 01 ,फार्मासिस्ट आरसीएच के 01, आयुष फार्मासिस्ट के 02, फार्मासिस्ट आरबीएसके के 05, फार्मासिस्ट एनयूएचएम के 03, फार्मासिस्ट एनटीईपी के 01, एक्स-रे टेक्निशियन के 01, फार्मासिस्ट एनयूएचएम के 03, एसटीएलएस के 01, डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्राइवेट मिक्स को-ऑर्डिनेटर के 01, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर के 01, डाटा मैनेजर के 01 और काउंसेलर के 01 पदों पर बहाली की जाएगी.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम के 10 मुखिया समेत इन लोगों पर होगी कार्रवाई, की जाएगी 29.28 करोड़ रुपये की वसूली, जानें पूरा मामला

Exit mobile version