Lok Sabha Chunav: झारखंड के पलामू में मतदान कर्मियों ने जमकर काटा बवाल, जानें पूरा मामला

पलामू में मतदान कर्मियों ने जमकर बवाल काटा है. दरअसल छत्तरपुर प्रखंड में कर्मियों को ले जाने के लिए सिर्फ एक बस की व्यवस्था की गयी. जिससे मतदानकर्मी नाराज हो गये.

By Sameer Oraon | May 12, 2024 10:02 AM
an image

छतरपुर: झारखंड के चार सीटों पर मतदान सोमवार को होना है. मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कर्मी आज ही अपने दिये गये गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएंगे. इस बीच पलामू के छत्तरपुर से खबर आ रही है कि मतदान कर्मियों ने बस की सुविधा नहीं मिलने के कारण जमकर हंगामा किया है. प्रखंड कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया है. मतदानकर्मियों का कहना है कि 13 मई को वोटिंग होनी है. इसके लिए जिला मुख्यालय के जीएलए कॉलेज में केंद्र बनाया गया है.

300 लोगों को ले जाने के लिए सिर्फ एक बस

मतदानकर्मियों ने बताया कि मतपेटी, ईवीएम ले जाने और अन्य जानकारियों से कराने के लिए रू-ब-रू आज सुबह 5 बजे प्रखंड कार्यालय में बुलाया गया था. 7 बजे तक मेदनीनगर जाने का आदेश मिला था. निर्देशानुसार सभी कर्मी जब प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो उन्हें मेदनीनगर ले जाने के लिए सिर्फ एक बस की व्यवस्था की गयी थी. जबकि मतदान कर्मियों की संख्या तीन सौ है. जिसमें से 29 महिला मतदान कर्मी हैं.

की जा रही है बस की व्यवस्था

इसके बाद आक्रोशित मतदान कर्मियों ने जमकर प्रखंड कार्यालय परिसर बवाल काटा. सभी का कहना था कि एक बस कैसे 300 कर्मी जाएंगे. उन्होंने कहा है कि जब तक पार्यप्त बस की व्यवस्था नहीं की जाएगी कोई भी कर्मी मतदान केंद्र नहीं जाएगा. इधर मामले की जानकारी जब पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन को दी गयी तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में बीडीओ को निर्देश दे दिया गया है. डीटीओ से बात कर बस की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, बीडीओ आशीष कुमार साहू से जब इस मामले को लेकर बात की गयी तो उन्होंने कहा कि हंगामा करने से क्या होगा. बस की व्यवस्था की जा रही है.

Also Read: कल्पना सोरेन ने पलामू में भरी हुंकार, कहा-हेमंत बाहर रहते, तो झारखंड में बीजेपी का खाता नहीं खुलता

Exit mobile version