27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

राजद ने ममता भुइयां को बनाया पलामू से उम्मीदवार, लालू प्रसाद यादव ने दे दिया सिंबल

पलामू में ममता भुइयां के सामने भाजपा प्रत्याशी व पूर्व डीजीपी बीडी राम होंगे. इंडिया गठबंधन में पलामू व चतरा को लेकर पेच फंसा हुआ है. राजद इन दोनों सीटों पर दावा कर रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : राजद ने पलामू संसदीय सीट से ममता भुइयां को उम्मीदवार बना दिया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ममता भुइयां को पार्टी का चुनाव चिह्न भी दे दिया है. हालांकि, इंडिया गठबंधन की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. राजद के नेता व कार्यकर्ता श्रीमती भुइयां के नामांकन की तैयारी में जुट गये हैं. श्रीमती भुइयां झारखंड के पूर्व मंत्री व जुगसलाई के पूर्व विधायक दुलाल भुइयां के भाई बलदेव भुइयां की पत्नी हैं.

पलामू में श्रीमती भुइयां के सामने भाजपा प्रत्याशी व पूर्व डीजीपी बीडी राम होंगे. इधर, इंडिया गठबंधन में पलामू व चतरा को लेकर पेच फंसा हुआ है. राजद इन दोनों सीटों पर दावा कर रहा है. वहीं, कांग्रेस गठबंधन में एक ही सीट देने के लिए अड़ा है. राजद अब चतरा को लेकर जोर लगायेगा. राजद ने भाजपा गये पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह की घर वापसी करायी है. राजद में श्री सिंह के शामिल होने के बाद इस सीट से प्रत्याशी बनाये जाने की अटकलें तेज हो गयीं हैं.

Also Read: झारखंड के पूर्व मंत्री लालचंद महतो पंचतत्व में विलीन, रांची में हुआ था निधन, बेरमो में हुआ अंतिम संस्कार

कांग्रेस ने आज 14 लोकसभा की अहम बैठक बुलायी, प्रभारी भी रहेंगे :

कांग्रेस ने शनिवार को सभी लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी, जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारियों की अहम बैठक बुलायी है. बैठक में पार्टी जिन-जिन लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है, उसके प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है. पार्टी प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. बैठक में वॉर रूम के इंचार्ज और प्रदेश प्रवक्ता को बुलाया गया है. इसमें जिला अध्यक्षों से क्षेत्रवार रिपोर्ट मांगी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel