10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर भवानी ने किया सरेंडर, पलामू समेत इन जिलों में था दहशत

जेजेएमपी के कुख्यात नक्सली भवानी ने पलामू पुलिस के सामने आत्मसर्पण कर दिया है. वह पलामू, लातेहार और गढ़वा जिले में सक्रिय था. उनके इस कदम से जेजेएमपी को पलामू में बड़ा झटका लगा है.

पलामू : जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर भवानी ने पलामू पुलिस के समक्ष शनिवार को आत्मसर्पण कर दिया. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रविवार को वह डीआइजी राजकुमार लकड़ा समेत अन्य अधिकारियों के समक्ष विधिवत सरेंडर करेगा. इसे लेकर तैयारी की जा रही है.

पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित हुंटार निवासी भवानी पलामू, लातेहार और गढ़वा जिले में सक्रिय था. वह पूर्व में टीपीसी से जुड़ा था और वर्ष 2016 में जेजेएमपी में आया था. जेजेएमपी के हार्डकोर उग्रवादी महेश भुइंया और रामसुंदर राम के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसे कमांडर बनाया गया.

भवानी के आत्मसमर्पण से जेजेएमपी संगठन को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि भवानी की सक्रियता से ही जेजेएमपी पलामू प्रमंडल के इलाकों में दहशत कायम कर रहा था. आत्मसमर्पण के बाद भवानी को सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ दिया जायेगा. फिलहाल पलामू पुलिस भवानी से पूछताछ कर संगठन के बारे में जानकारी ले रही है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें