पलामू में गिर गया मंच, कौशल उत्सव सह सम्मान समारोह में मौजूद थे मंत्री सत्यानंद भोक्ता

पलामू में मंत्री सत्यानंद भोक्ता के कार्यक्रम का मंच अचानक गिर गया. जिससे अफरा-तफरा का माहौल उत्पन्न हो गया. आस-पास के लोगों ने गिरते हुए मंच को किसी तरह संभाला. बता दें कि पांकी के सगालिम में मंत्री कौशल उत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.

By Nutan kumari | September 29, 2023 2:57 PM

पलामू, शेखर : झारखंड के पलामू जिले में अचानक मंत्री सत्यानंद भोक्ता के कार्यक्रम का मंच गिर गया. जिससे अफरा-तफरा का माहौल उत्पन्न हो गया. बता दें कि पांकी के सगालिम में मंत्री कौशल उत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. आयोजित कार्यक्रम में श्रम नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता मंच पर मौजूद थे और सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मंच टूट गया. जिसके कारण लोग मंच से गिरने लगे. आस-पास के लोगों ने गिरते हुए मंच को किसी तरह संभाले. हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी है.

क्यों गिर गया मंच

स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश होने के कारण मिट्टी गिला था. मंच पर क्षमता से अधिक लोग चढ़ गये थे. जिसके कारण मंच गिर गया. मंत्री कौशल उत्सव सह सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. मंच गिरने के बाद मंत्री सत्यानंद भोक्ता दर्शक दीर्घा में ही जाकर सभा को संबोधित किया. लोगों ने बताया कि करीब 20 मिनट तक कार्यक्रम के बाद सभा समाप्त कर दी गयी.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने क्या कहा

इधर, झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि भीड़ भाड़ में यह सब होते रहता है और बरसात का समय भी है. कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. यह कार्यक्रम, सरकारी कार्यक्रम है, कोई राजनीतिक मंच नहीं है. किसी का कोई मुद्दा नहीं है. यह लोकतंत्र है. सरकार का लक्ष्य है युवा-युवतियों को रोजगार से जोड़ने का. मंत्री ने कहा हमारे पास 15 प्रकार की योजनाएं है, जो गरीबो को लाभ के लिए प्रचार कर रहे हैं. सरकार की जो योजना है, वह धरातल पर दिखाई दे और लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. वहीं, बेरोजगारी भत्ता को लेकर सवाल किया गया कि पिछले तीन साल से श्रम नियोजन के तहत लोगों को रजिस्ट्रेशन किया गया है, उन लोगों को अभी तक बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है तो इस पर मंत्री ने कहा कि शुरू कर दिया गया है.

Also Read: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहीं ये बड़ी बात, देखें VIDEO

Next Article

Exit mobile version