Jharkhand Navy Officer Murder Case Update : मुंबई में मारे गए नेवी अफसर के परिजनों से मिले मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बोले- मुआवजा और पेंशन को लेकर कही ये बात
इससे पूर्व सोमवार की सुबह में पूरे सम्मान के साथ दिवंगत नेवी अधिकारी सूरज दुबे की शवयात्रा निकली. तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को सबसे पहले नेवी के जवानों ने कंधा दिया. अंतिम संस्कार से पूर्व नेवी के लेफ्टिनेंट कर्नल सुशील कुमार के नेतृत्व में सलामी दी गयी. अंतिम यात्रा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है. मंत्री ने घोषणा की कि मृत अधिकारी के परिजनों को राज्य सरकार 10 लाख रुपये देगी. साथ ही परिवार के सदस्यों को पेंशन की मंजूरी दी जायेगी.
jharkhand navy officer murder case latest news, palamu navy officer murder case today news पलामू : पलामू के चैनपुर प्रखंड की पूर्वडीहा पंचायत के कोल्हुआ खुर्द गांव के मेला घाट पर सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ नौसेना अधिकारी सूरज दुबे का अंतिम संस्कार किया गया. पिता मिथिलेश दुबे ने कांपते हाथों से जवान बेटे को मुखाग्नि दी. घाट पर ही फफक-फफक कर रो रहे श्री दुबे ने मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र की हत्या फिरौती को लेकर नहीं की गयी है. महाराष्ट्र पुलिस पूरे मामले को भटकाना चाहती है. .
अंतिम यात्रा में हर वर्ग के लोग शामिल :
इससे पूर्व सोमवार की सुबह में पूरे सम्मान के साथ दिवंगत नेवी अधिकारी सूरज दुबे की शवयात्रा निकली. तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को सबसे पहले नेवी के जवानों ने कंधा दिया. अंतिम संस्कार से पूर्व नेवी के लेफ्टिनेंट कर्नल सुशील कुमार के नेतृत्व में सलामी दी गयी. अंतिम यात्रा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है. मंत्री ने घोषणा की कि मृत अधिकारी के परिजनों को राज्य सरकार 10 लाख रुपये देगी. साथ ही परिवार के सदस्यों को पेंशन की मंजूरी दी जायेगी.
Posted By : Sameer Oraon