35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Naxal News: पलामू में नक्सलियों की हथियार बनाने की फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

पलामू में नक्सलियों के एक हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Naxal News : पुलिस ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से माओवादी संगठन के लिए हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. फैक्ट्री से हथियार बनाने में उपयोग होने वाले सामान के साथ एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. पुलिस ने 56 वर्षीय प्रसिद्ध परहैया व 26 वर्षीय दौलत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर बताया

जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के नितेश यादव दस्ता के सक्रिय सदस्य प्रसिद्ध परहैया व दौलत यादव के साथ प्रतापपुर में मुनारिक विश्वकर्मा के साथ लक्ष्मण परहैया के खेत में बने छोटे से अस्थाई जगह पर देखा गया है. जिसके बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. एसपी ने बताया कि प्रसिद्ध परहैया पर 2005 में दो केस, 2007 में दो केस व 2008 में एक केस किया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा छापेमारी करने के बाद तीन व्यक्ति भागने लगे. पुलिस ने दो व्यक्ति को पकड़ लिया. जबकि मुनारिक विश्वकर्मा फरार हो गया.

हथियार बनाने का आरोप में पुलिस हिरासत में है भाई

एसपी ने बताया कि मुनारिक विश्वकर्मा के भाई विष्णु विश्वकर्मा को पांच अप्रैल को हथियार बनाने के आरोप में हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह भी माओवादी संगठन को हथियार सप्लाई किया करता था. पकड़े गए दौलत यादव की तलाशी लेने के बाद कमर में खोंसा गया. एक लोडेड देशी कट्टा व माओवादी संगठन के लिए हथियार बनाने वाले मुनारिक विश्वकर्मा के मिनी गन फैक्ट्री का पता चला.

पूछताछ में उजागर हुए कई राज

पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार माओवादी संगठन नितेश यादव दस्ता के सक्रिय सदस्य प्रसिद्ध परहैया का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वर्तमान में इसके द्वारा छोटे-मोटे नक्सली घटनाओं के अलावा जून माह में सड़ैया डंडिला सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी व ट्रैक्टर को अपने अन्य साथी सीताराम रजवार, संजय यादव, राजेंद्र सिंह, विवेक यादव व अन्य के साथ मिलकर आग लगा देने की बात को स्वीकार किया गया है.

छापेमारी के दौरान बरामद हुआ भारी मात्रा में हथियार

पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक गोली, भरठुआ बंदूक अर्धनिर्मित लकड़ी का दो बट, लोहे का लेथ मशीन, लोहे का आठ रेती ,लोहे का तीन हथोड़ा, छह छेनी,आरी, लोहे का बना छह पीस घोड़ा सहित 23 तरह के समान पकड़े गए हैं.

Also Read : ED in Dhanbad: धनबाद पहुंची ईडी, एनआरएचएम घोटाले में किया सर्वे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels