Loading election data...

माओवादी कमांडर समेत कई नक्सलियों पर प्राथमिकी दर्ज, एके-47 की गोली, IED समेत कई सामाग्री बरामद

मंगलवार की शाम सीआरपीएफ व पुलिस की संयुक्त अभियान में एके-47 की गोली, आइइडी, डेटोनेटर समेत 50 अलग-अलग तरह की सामग्री बरामद की गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2023 1:59 PM

मेदिनीनगर : पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर गांव में मंगलवार को बरामद विस्फोटक एवं नक्सली सामग्री मामले में पुलिस ने माओवादी कमांडर मनोहर गंझू, ननकुरिया, अशोक परहिया समेत पांच नामजद व एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार के बयान पर सभी के खिलाफ 17 सीएल एक्ट, विस्फोटक व आर्म्स एक्ट की धारा लगायी गयी है.

मंगलवार की शाम सीआरपीएफ व पुलिस की संयुक्त अभियान में एके-47 की गोली, आइइडी, डेटोनेटर समेत 50 अलग-अलग तरह की सामग्री बरामद की गयी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनोहर गंझू के दस्ते ने हथियार व विस्फोटक को छुपाया था. पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि माओवादी इलाके में अभियान चलाना चाह रहे थे. मौके से एक डायरी भी बरामद की गयी है. जिसमें संगठन के बारे में कई तरह की जानकारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version