Jharkhand Naxal News : झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने किया लैंड माइंस विस्फोट, तीन जवान शहीद, दो घायल, सीएम ने जताया शोक
Jharkhand Naxal News, West Singhbhum News, चाईबासा न्यूज (सुनील सिन्हा) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के लांजी (टोकलो) में नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट किया है. इसमें तीन जवान शहीद हो गये हैं. दो जवान घायल हैं. इन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है. कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन ने इसकी पुष्टि की है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जवानों की शहादत पर शोक प्रकट किया है और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
Jharkhand Naxal News, West Singhbhum News, चाईबासा न्यूज (सुनील सिन्हा) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के लांजी (टोकलो) में नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट किया है. इसमें तीन जवान शहीद हो गये हैं. दो जवान घायल हैं. इन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है. कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन ने इसकी पुष्टि की है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जवानों की शहादत पर शोक प्रकट किया है और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. इन्होंने लैंड माइंस विस्फोट किया है, जिसमें तीन जवान शहीद हो गये हैं और दो जवान घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया और घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
आज पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपेरशन के दौरान हमने अपने वीर जवानों को खो दिया। परमात्मा वीर शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
घायल हुए जवान शीघ्र स्वस्थ हों, यही कामना करता हूँ।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 4, 2021
बताया जा रहा है कि पुलिस सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी. इसी दौरान सुरक्षा बलों को नक्सलियों ने आइईडी विस्फोट से उड़ा दिया है. इसमें तीन जवान शहीद हो गये.
आपको बता दें कि लांजी घटना के बाद सीआरपीएफ के आईजी डॉ महेश्वर दयाल (आईपीएस) का किरीबुरु दौरा स्थगित हो गया है. सीआरपीएफ आईजी हेलीकॉप्टर से किरीबुरु पहुंच कर सीआरपीएफ कैम्पों का निरीक्षण व जवानों से बात करने वाले थे. वह सुबह दस बजे के करीब मेघाहातुबुरु मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरने वाले थे. उनके आगमन के मद्देनजर किरीबुरु एसडीपीओ डॉ हीरालाल रवि, इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का, थाना प्रभारी अशोक कुमार के अलावा सीआरपीएफ के अधिकारी सुबह से ही हेलीपैड स्थल पर एम्बुलेंस, अग्निशामक वाहन आदि के साथ मौजूद थे. सीआरपीएफ के डीसी पीके पांडेय भी किरीबुरु आ गये थे. आईजी महेश्वर दयाल खूंटी के बाद किरीबुरु पहुंचने वाले थे. झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट करने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Guru Swarup Mishra