पलामू का दो लाख का इनामी नक्सली समेत दो गिरफ्तार, लेवी वसूली समेत कई मामलों में दर्ज है प्राथमिकी
पलामू का रहनेवाला है टीपीसी उग्रवादी गोराई. मजदूर बन कर रह रहा था : पंडरा ओपी क्षेत्र के चटकपुर, फ्रेंडस कॉलोनी से गिरफ्तार उग्रवादी गोराई गंझू मजदूर बन कर यहां किराये के मकान में रहता था.
jharkhand maoist news पलामू : पलामू पुलिस ने दो लाख रुपये का इनामी टीपीसी उग्रवादी गोराई गंझू उर्फ नेपाली व उसके एक सहयोगी मनोज यादव को रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के फ्रेंड्स काॅलोनी से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गोराई उर्फ नेपाली मनातू थाना क्षेत्र के बैठा पत्थर का रहनेवाला है. यह जानकारी एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. इन दोनों के पास से देशी कट्टा, कारतूस के अलावा दो मोबाइल फोन मिला है.
एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी गोराई गंझू के खिलाफ सतबरवा थाना में लेवी वसूली का मामला दर्ज था. वह रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रही कंपनी के कर्मियों से लेवी मांग रहा था. लेवी नहीं देने पर कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोराई गंझू अपने सहयोगी के साथ रांची के पंडरा में रह रहा है.
इसी सूचना के आधार पर रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के फ्रेंड्स काॅलोनी एक मकान में छापामारी कर गोराई को गिरफ्तार कर सतबरवा थाना लाया गया. उसने स्वीकार किया कि सहयोगी पोलपोल निवासी मनोज यादव व पाटन के लोइंगा निवासी शंभू यादव के साथ इस क्षेत्र में संगठन की सक्रियता बढ़ा रहा था. उसने एएम इंफ्राटेक कंपनी से लेवी की मांग की थी.
Posted by : Sameer Oraon