23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News: झारखंड में नक्सलियों का उत्पात, बीड़ी पत्ते को फूंक डाला, पर्चा छोड़कर दी चेतावनी

Jharkhand Naxal News: पलामू जिले के मेदिनीनगर के नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुलबुला में नक्सली संगठन टीपीसी ने 40 बोरा बीड़ी पत्ते को जला दिया है. इस घटना से इलाके में दहशत है. बीड़ी पत्ता ब्रजेश तिवारी का बताया जा रहा है. नक्सलियों ने पर्चा छोड़कर ठेकेदारों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है.

Jharkhand Naxal News: पलामू जिले के मेदिनीनगर के नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुलबुला में नक्सली संगठन ने 40 बोरा बीड़ी पत्ते को जला दिया है. नक्सली संगठन टीपीसी ने पर्चा छोड़ कर इस घटना की जिम्मेदारी ली है. इस घटना से इलाके में दहशत है. शुक्रवार की रात करीब 11 बजे नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास इसकी जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे. बीड़ी पत्ता ब्रजेश तिवारी का बताया जा रहा है. नक्सलियों ने पर्चा छोड़कर ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि उन्हें लेवी जल्द से जल्द पहुंचा दें वर्ना इससे बड़ी घटना को अंजाम देकर वे नुकसान पहुंचायेंगे.

बीड़ी पत्ते को फूंक डाला

जानकारी के अनुसार पूर्व में नक्सलियों द्वारा मुंशी के माध्यम से ठेकेदार ब्रजेश तिवारी से लेवी मांग की गयी थी. नक्सलियों ने कहा था कि लेवी नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 11 बजे बोलेरो व बाइक से लगभग 30-40 की संख्या में नक्सली पहुंचे और टीपीसी जिंदाबाद सहित कई नारे लगाते हुए बीड़ी पत्ता के बोरे में आग लगा दी. इससे पूरा बीड़ी पत्ता जलकर राख हो गया.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए गंगोत्री कुजूर को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार

नक्सली पर्चा से इलाके में दहशत

नक्सलियों ने दो हस्तलिखित पर्चा छोड़ा है और घटना की जिम्मेदारी ली है. एक पर्चा के माध्यम से ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि मोहम्मदगंज बी के वन क्षेत्र में जो जंगल लिए हैं. उसमें संगठन की जो भी राशि बनती है उसे अविलंब संगठन को पहुंचा दें अन्यथा संगठन इससे बड़ी घटना को अंजाम देकर ठेकेदारों को भारी नुकसान पहुंचायेगा. एक अन्य पर्चा के माध्यम से कई मांग की गयी है. इस घटना से इलाके में दहशत है.

Also Read: Mandar Assembly Byelection:रांची का मांडर विधानसभा उपचुनाव कराया जायेगा इकोफ्रेंडली, पढ़िए क्या है तैयारी

रिपोर्ट : अजीत मिश्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें