Jharkhand News: प्रभात खबर गौरव सम्मान से सम्मानित हुए 15 कर्मवीर, कवि सम्मेलन में खूब लगे ठहाके

Jharkhand News: प्रभात खबर गौरव सम्मान समारोह में 15 कर्मवारों को सम्मानित किया गया. विधायक डॉ शशिभूषण मेहता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

By Sameer Oraon | January 12, 2025 9:10 PM
an image

पलामू, चंद्रशेखर सिंह : प्रभात खबर के 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में शनिवार को गौरव सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता और विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया. समारोह में जिले के 15 कर्मवीरों को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है. समारोह में उन्हें सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया.

विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने की प्रभात खबर की सराहना

विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने प्रभात खबर के कार्यों की सराहना करते हुए स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने समाजहित में निरंतर काम किया है. इन कर्मवीरों को सम्मानित कर समाज में नया मंदेश दिया है. इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों ने भी समाज में बदलाव लाने के लिए प्रभात खबर द्वारा किये जा रहे प्रयास को सराहा. समारोह में सम्मानित हुए लोगों ने संस्थान द्वारा इस तरह के आयोजन की सराहना की.

कवि सम्मेलन में खूब लगे ठहाके

सम्मानित हुए लोगों ने कहा कि यह अखबार अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए समाज में बेहतर वातावरण तैयार करने की दिशा में निरंतर भूमिका निभा रहा है. सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रभात खबर ने बेहतर कार्य करने के लिए समाज के अन्य लोगों को प्रेरित और जागरूक कर रहा है. समाज में साकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रभात खबर का यह नजरिया प्रसंशनीय व सराहनीय है. इस अवसर पर आपाजित कवि सम्मेलन में शामिल लोगों ने खूब ठहाके लगाये. दिल्ली, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश से आए पचिनी शर्मा, कमल आञ्जनेय और अमित शुक्ला ने समां बांधे रखा. कवियों ने कार्यक्रम के दौरान हास्य, व्यंग्य, वीर रस देश प्रेम, भक्ति रस. अंगार रस समेत समाज के अन्य ज्वलंत मुद्दे पर आधारित कविता पाठ किया. श्रोताओं ने कवि सम्मेलन का भरपूर आनंद उठाया.

Also Read: बुंडू में BJP कार्यकर्ताओं से मिले ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, झारखंड सरकार से कर डाली ये मांग

Exit mobile version