PHD Admission Test: नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में पीएचडी की 134 सीट के लिए 441 छात्र देंगे प्रवेश परीक्षा
नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) द्वारा पीएचडी के लिए ली जा रही प्रवेश परीक्षा में 134 सीट के लिए 441 विद्यार्थी शामिल होंगे. यह जानकारी पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक डॉ आरके झा ने दी. प्रवेश पत्र 20 व 21 मार्च को जीएलए कॉलेज से सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक ले सकेंगे.
नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) द्वारा पीएचडी के लिए ली जा रही प्रवेश परीक्षा में 134 सीट के लिए 441 विद्यार्थी शामिल होंगे. यह जानकारी पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक डॉ आरके झा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा 22 मार्च को दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक जीएलए कॉलेज में ली जायेगी. प्रवेश पत्र 20 व 21 मार्च को जीएलए कॉलेज में बनाये गये पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नियंत्रण कक्ष से सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक फोटो पहचान पत्र दिखा कर प्राप्त किया जा सकता है.
इस परीक्षा में बॉटनी की 11 सीट के लिए 13, केमिस्ट्री की 11 सीट के लिए 19, कॉमर्स की पांच सीट के लिए 47, अंग्रेजी की 13 सीट के लिए 53, इकोनॉमिक्स की 12 सीट के लिए 37, भूगोल की चार सीट के लिए 29, इतिहास की 16 सीट के लिए 72, गणित की आठ सीट के लिए 36, फिलासफी की छह सीट के लिए नौ, भौतिकी की आठ सीट के लिए 26, साइकोलॉजी की आठ सीट के लिए 22, पॉलिटिकल साइंस की 16 सीट के लिए 40, जूलॉजी की आठ सीट के लिए 33 व होम साइंस की आठ सीट के लिए 5 छात्र परीक्षा देंगे.
Also Read: Good News : पलामू के नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अनुबंधकर्मियों के लिए खुशखबरी, कमेटी गठित, जानिए क्या है पूरा मामला ?
इधर, जांच परीक्षा में शामिल हुए 362 नव साक्षर
सतबरवा में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) द्वारा बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक जांच परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा प्रखंड क्षेत्र के रामवि धावाडीह, रामवि दरूआ, रामवि एकता, रामवि बोहिता, रामवि खामडीह, राजकीय बुनियादी विद्यालय सतबरवा, उत्क्रमित मवि दुसाध टोला जमुआ, रामवि तुम्बागड़ा, रामवि दुलसुलमा तथा रामवि बकोरिया में परीक्षा केंद्र बनाया गया.
परीक्षा में 362 नव साक्षर शामिल हुए. जबकि 406 नव साक्षरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. नव भारत साक्षरता अभियान के प्रखंड सचिव सह शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरेंद्र तिवारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को केंद्र अधीक्षक बनाया गया था. नवसाक्षर अभियान प्रखंड समिति के अध्यक्ष बीडीओ हैं. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बीआरपी मो शमशाद, सीआरपी सुधीर मिश्रा, संजय कुमार, सुरेंद्र कुमार समेत अन्य सक्रिय दिखे.