Jharkhand News : अवैध कनेक्शन से जला रहे हैं बिजली, तो हो जाएं सावधान, छापामारी में बिजली चोरी करते 7 धराए, लगा भारी जुर्माना
Jharkhand News, Palamu News, हैदरनगर (जफर हुसैन) : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद में बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी दल ने बिजली चोरी करते रंगे हाथ सात लोगों को पकड़ा है. उनके खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही सभी सात लोगों पर एक लाख 35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. आप भी अवैध कनेक्शन से बिजली का उपयोग कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. जल्द से जल्द कनेक्शन ले लें, नहीं तो जुर्माने के साथ-साथ जेल भी जा सकते हैं.
Jharkhand News, Palamu News, हैदरनगर (जफर हुसैन) : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद में बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी दल ने बिजली चोरी करते रंगे हाथ सात लोगों को पकड़ा है. उनके खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही सभी सात लोगों पर एक लाख 35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. आप भी अवैध कनेक्शन से बिजली का उपयोग कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. जल्द से जल्द कनेक्शन ले लें, नहीं तो जुर्माने के साथ-साथ जेल भी जा सकते हैं.
छापामारी दल का नेतृत्व मोहम्मदगंज विद्युत अवर प्रशाखा के कनीय अभियंता सुभाष कुमार कर रहे थे. दल में अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, मानव दिवस कर्मी जितेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा शामिल थे. इस संबंध में हैदरनगर के थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि कनीय अभियंता के लिखित आवेदन पर केस नंबर 19/2021 दर्ज कर लिया गया है. जिसमें भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135/138 लगाया गया है.
छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे कनीय अभियंता सुभाष कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार महीने के 25 दिन विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि दो हजार रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया होने पर उपभोक्ता का कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काट दिया जायेगा. उन्होंने बकायदारों को अपना बकाया जल्द से जल्द अदा करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि जो लोग बगैर वैध कनेक्शन बिजली का उपयोग कर रहे हैं, वह अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कार्यालय में आवेदन कर कनेक्शन करा लें. वैध कनेक्शन के बगैर बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर फाइन के अलावा जेल भी जाना पड़ सकता है.
Posted By : Guru Swarup Mishra