Jharkhand में खाद की हो रही कालाबाजारी ! खाद की किल्लत से किसानों में आक्रोश, BJP नेता ने दी ये चेतावनी
किसानों ने कहा कि धनरापेनी के बाद खेत में जरूरत के मुताबिक उन्हें यूरिया व डीएपी खाद खुले बाजार में मिलना मुश्किल हो गया है. स्थानीय पंजीकृत विक्रेताओं ने बताया कि वे इसके लिये लगातार वितरक से डिमांड कर रहे हैं, पर उन्हें खाद नहीं मिल रही है. किसानों का आरोप है कि खाद की कालाबाजारी की जा रही है.
Jharkhand News, पलामू न्यूज (जफर हुसैन) : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी के कारण उन्हें ऊंची कीमत पर खाद खरीदनी पड़ रही है. विधायक कमलेश सिंह से भी किसानों ने इस बाबत आग्रह किया था. इसके बाद भी इन्हें राहत नहीं मिली है. इससे किसानों ने आक्रोश है. भाजपा नेता कर्नल संजय सिंह ने कहा कि खाद की कालाबाजारी नहीं रूकी, तो वे मोहम्मदगंज और हैदरनगर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देंगे.
झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में यूरिया व डीएपी खाद की किल्लत से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. किसान अरविन्द सिंह, राजेश्वर मेहता, रमेश मेहता, रामस्वरुप राम, अनूप कुमार सिंह, राजीव रंजन, गोलू सिंह, ज्ञानी कुमार, विरेन्द्र सिंह, कनिष्क कुमार, राकेश सिंह, विनय कुमार सिंह सहित कई किसानों ने 13 अगस्त को इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक कमलेश कुमार सिंह से मिलकर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया था. विधायक ने जिला कृषि पदाधिकारी को दूरभाष पर खाद की किल्लत दूर करने की बात कही थी.
किसानों ने कहा कि धनरापेनी के बाद खेत में जरूरत के मुताबिक उन्हें यूरिया व डीएपी खाद खुले बाजार में मिलना मुश्किल हो गया है. इस संबध में स्थानीय पंजीकृत विक्रेताओं ने बताया कि वे इसके लिये लगातार अपने वितरक से डिमांड कर रहे हैं, पर उन्हें खाद नहीं मिल रही है, जबकि सूत्रों के अनुसार पलामू में तीन रैक खाद आने के बाद हैदरनगर, हुसैनाबाद और मोहम्मदगंज प्रखंड को वितरक की ओर से पर्याप्त खाद मुहैया नहीं करायी जा सकी है. इससे किसानों में रोष है.
विभिन्न नेताओं ने जिला कृषि पदाधिकारी से वार्ता कर अविलंब हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड में पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने की चेतावनी देते हुए कहा है कि कालाबाजारी नहीं चलने दिया जायेगा. यहां के किसानों की उपेक्षा की गई तो वितरक के विरुद्ध भी आंदोलन किया जाएगा. किसान अखिलेश सिंह, योगेंद्र सिंह, रामप्रवेश सिंह, भुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि हुसैनाबाद क्षेत्र की लाइसेंसी दुकानों से खाद की कालाबाजारी की जा रही है. वहीं बगल के बिहार से कालाबाजारी कर लाई गई खाद किसानों को अधिक दाम लेकर दी जा रही है. भाजपा नेता कर्नल संजय सिंह लगातार प्रखंड कार्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिपरा, हरिहरगंज के बाद वे मोहम्मदगंज और हैदरनगर प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष धरना देंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra