Jharkhand News : अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान, पलामू से चार अपराधी गिरफ्तार
Jharkhand News : मेदिनीनगर (अजीत मिश्रा) : पलामू पुलिस को अपराधियों और उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सफलता मिली है. छत्तरपुर में टीपीसी के शीर्ष नक्सली समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी है, वहीं पड़वा थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
Jharkhand News : मेदिनीनगर (अजीत मिश्रा) : पलामू पुलिस को अपराधियों और उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सफलता मिली है. छत्तरपुर में टीपीसी के शीर्ष नक्सली समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी है, वहीं पड़वा थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक भी जब्त की गयी है. अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि रविवार को मेदिनीनगर के मुरारी ज्वेलर्स में अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद रविवार की रात ही सेंधमारी कर सुभाष चौक की एक कपड़ा दुकान में चोरी कर ली थी.
मुरारी ज्वेलर्स में हुयी लूट की घटना के उदभेदन के लिए पलामू के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बीच पड़वा में चार अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. एसपी संजीव कुमार का कहना है कि सभी मामले का उदभेदन होगा. पुलिस पूरी सक्रियता के साथ इसमें जुट गयी है.
राजू मेहता उर्फ छोटू मेहता (गाड़ी खास), विक्की उर्फ विकास पासवान (लोहड़ा), विवेक कुमार मिश्रा उर्फ नन्हीं मिश्रा (लोहड़ा) एवं मनीष मिश्रा (लोहड़ा) को पुलिस ने अरेस्ट किया है. इसके साथ तीन बाइक, इन्वर्टर, स्टेबलाइजर, ढोलक, झाल समेत चोरी के सामान बरामद किए गये हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra