Jharkhand News, पलामू न्यूज (जफर हुसैन) : झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर पंसा मुख्य पथ की जर्जर स्थिति के खिलाफ सोमवार को सुबह आठ बजे से ही कोसीआरा नहर पुल के समीप भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. मुख्य सड़क जाम स्थल पर धरना की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता विजय कुमार कुशवाहा ने मोहम्मदगंज सीओ को ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह पथ ठेकेदारों के लिये कामधेनु बन गया है. लूट खसोट के कारण सड़क दुरुस्त नहीं हो सकी. जर्जर सड़क से झारखंड के सबसे लंबे कोयल पुल तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है.
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कामेश्वर कुशवाहा ने कहा कि सरकार इस पथ का निर्माण अविलंब नहीं कराती है, तो पार्टी को बड़ा आंदोलन करने पर बाध्य होना होगा. उन्होंने कहा कि यह पथ झारखंड के गढ़वा व पलामू जिला के कई प्रखंड, अनुमंडल व जिला के साथ दूसरे प्रांत को भी जोड़ता है. उन्होंने कहा कि जपला-मोहम्मदगंज मुख्य पथ से पंसा गांव तक 12 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. इसी सड़क से होते हुए झारखंड के सबसे लंबे कोयल पुल को पार कर गढ़वा जिला में प्रवेश होता है. इस पुल तक जाने के लिए वाहन चालकों को 12 किलोमीटर का सफर तय करने में एक घंटे से अधिक का समय लगता है. सड़क नहीं बनने से करोड़ों की लागत से बना कोयल पुल बेकार साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे मार्ग में गड्ढा ही गड्ढा है.
Also Read: Coronavirus In Jharkhand : कोरोना संक्रमित मरीज छूटा, तो इंसिडेंट कमांडर होंगे सस्पेंड- रांची डीसी
इस कार्यक्रम में मोहम्मदगंज मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह व हैदरनगर मंडल अध्यक्ष उमेशचंद्र शिव, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मानिकचंद शर्मा, ज्योति मालाकार, प्रदीप चौहान, इंद्रजीत पाल, नागेन्द्र श्रीवास्तव, अनुज कुमार सिंह ने सड़क की दुर्दशा पर चिंता जतायी. मोहम्मदगंज के सीओ यशवंत नायक व नेताओं के बीच चली वार्ता व आश्वासन के बाद दोपहर 12 बजे सड़क जाम हटाया गया. आंदोलनकारियों ने राज्यपाल के नाम सीओ को ज्ञापन सौंपा. विधि व्यवस्था को लेकर हैदरनगर थाना के एसआई शिवशंकर उरांव सदलबल धरना स्थल पर उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड व बिहार पुलिस ने की छापामारी, पलामू से लूट, डकैती व रंगदारी मामले में 3 अपराधी अरेस्ट
Posted By : Guru Swarup Mishra