14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर इंपैक्ट : पलामू की बेटी समृद्धि की मदद के लिए आगे आये मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा, दिये 10 लाख रूपये, जानें पूरी कहानी

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा जी द्वारा दी गयी राशि खाते में आ गयी है. इसके अलावा अब छोटी-छोटी मदद भी मिल रही है. इसमें पलामू चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर का सक्रिय योगदान रहा है. जानकारी मिलने के बाद श्री शंकर ने महिंद्रा कंपनी के एरिया ऑफिस में बात करायी. हर संभव प्रयास किया़ समृद्धि के सहयोग के लिए जो सहायता मिल रही है, उसमें चैंबर अध्यक्ष श्री शंकर का सक्रिय योगदान है़ इसके अलावा सभी लोग आगे आ रहे हैं.

Jharkhand News, Palamu News रांची : पलामू की बेटी समृद्धि की मदद के लिए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा आगे आये हैं. समृद्धि के इलाज के लिए आनंद महिंद्रा ने तत्काल 10 लाख रुपये की मदद की है. यह राशि मंगलवार को समृद्धि के खाते में आ गयी है. उसका इलाज रांची के मेडिका में होगा. इसकी पुष्टि समृद्धि के मौसेर भाई आत्मर्य पुष्प ने की है. उसने बताया की प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा जी द्वारा दी गयी राशि खाते में आ गयी है. इसके अलावा अब छोटी-छोटी मदद भी मिल रही है. इसमें पलामू चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर का सक्रिय योगदान रहा है. जानकारी मिलने के बाद श्री शंकर ने महिंद्रा कंपनी के एरिया ऑफिस में बात करायी. हर संभव प्रयास किया़ समृद्धि के सहयोग के लिए जो सहायता मिल रही है, उसमें चैंबर अध्यक्ष श्री शंकर का सक्रिय योगदान है़ इसके अलावा सभी लोग आगे आ रहे हैं.

इस मामले में पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सह महिंद्रा एंड महिंद्रा आनंद मोटर्स के संस्थापक आनंद शंकर ने समृद्धि के बेहतर इलाज के लिए आनंद महिंद्रा द्वारा तत्काल 10 लाख की सहयोग राशि दिये जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी और कहा कि आनंद महिंद्रा ने सभी लोगों को ट्विट कर समृद्धि का सहयोग करने की भी अपील की है.

श्री शंकर ने कहा कि पैसे के अभाव में समृद्धि के इलाज में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. श्री शंकर ने इस मामले को लेकर मेडिका के मालिक हर्ष दारूका से बात की है. कहा कि पलामू की बेटी की सांस इलाज के अभाव में न थमे, इसमें मदद के लिए लोग आगे आयें. श्री शंकर की इस मसले पर पूर्व विधायक कुणाल षांडगी से भी बात हुई है. मालूम हो की समृद्धि का इलाज रांची के आलम हॉस्पिटल में हो रहा है़ समृद्धि के फेफड़े में 90 प्रतिशत संक्रमण पाया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें