Jharkhand News, Palamu News, मेदिनीनगर न्यूज (अजीत मिश्रा) : एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau – ACB) की टीम ने मंगलवार (16 मार्च, 2021) को पलामू के नावाबाजार प्रखंड के मनरेगा बीपीओ आनंद कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकडा है. मनरेगा बीपीओ आनंद कुमार पर सिंचाई के लिए स्वीकृत कूप निर्माण के भुगतान के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है.
पलामू जिला अंतर्गत नवाबाजार प्रखंड के कुंभीकला पंचायत स्थित सोहदाग कला के प्रसाद यादव को मनरेगा के तहत सिंचाई कूप मिला था. कूप निर्माण के भुगतान के लिए बीपीओ आनंद कुमार ने रिश्वत की मांग की जा थी. इस संबंध में प्रसाद यादव ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. एसीबी ने जांच के बाद मामले को सही पाया. उसके बाद आनंद कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
एसीबी के इंस्पेक्टर नागेश्वर रंजक ने बताया कि बीपीओ आनंद कुमार के खिलाफ नावाबाजार प्रखंड स्थित सोहदाग कला के प्रसाद यादव ने एसीबी के पास शिकायत दर्ज करायी थी. प्रसाद यादव को मनरेगा के तहत सिंचाई कूप मिला था. कूप निर्माण के भुगतान के लिए बीपीओ द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी. इसके बाद प्रसाद ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी.
एसीबी ने जांच के बाद मामले को सही पाया. उसके बाद मंगलवार को छापेमारी दल का गठन किया गया. मंगलवार को बीपीओ कार्यालय से वापस मेदिनीनगर लौट रहे आरोपी बीपीओ आनंद ने प्रसाद यादव को पैसा लेकर कंडा के गुप्ता लाइन होटल के पास पहुंचने को कहा था.
प्रसाद होटल पर ही बीपीओ का इंतजार कर रहा था. वहां पहुंचने के बाद बीपीओ ने प्रसाद यादव से 12 हजार घूस लिया. इसी दौरान टीम ने रंगेहाथ उसे गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई एसीबी डीएसपी करूणानंद राम के नेतृत्व में की गयी.
Posted By : Samir Ranjan.