पलामू में एक व्यक्ति की मौत से गुस्सायी भीड़ ने चालक को पीटा, बस को फूंका, शव के साथ रोड को किया जाम
Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले में बस के धक्के से एक व्यक्ति की मौत के बाद भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा. उसने चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. बस को फूंक दिया.
Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले में बस के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इससे गुस्साये लोगों ने चालक को पकड़कर बुरी तरह से पीट दिया. चालक की पिटाई करने के से भी जब भीड़ का मन नहीं भरा, तो उन्होंने बस को फूंक दिया. फिर शव के साथ रोड जाम कर दी.
जेपीएस यात्री बस से कुंदरी में हुई दुर्घटना
लोगों ने बताया कि सोमवार को जेपीएस यात्री बस के धक्के से पांकी से मेदिनीनगर जाने वाली सड़क पर कुंदरी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने चालक की पकड़कर पिटाई कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और चालक को भीड़ से छुड़ाया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस में तोड़फोड़ करने के बाद लोगों ने उसे आग के हवाले कर दिया.
दुर्घटना के बाद चालक ने की भागने की कोशिश
दिन में करीब डेढ़ बजे दुर्घटना उस वक्त हुई, जब एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था. रोड क्रॉस करने दौरान वह बस की चपेट में आ गया. दुर्घटना के बाद बस चालक ने रुकने की बजाय भागने की कोशिश की. बस की चपेट में आया व्यक्ति काफी दूर तक बस के साथ घिसटता चला गया. बाद में चालक बस से उतरकर भाग गया.
रामसागर में पकड़कर बस चालक को लोगों ने पीट दिया
ग्रामीणों ने खदेड़कर चालक को डालटेनगंज से पांकी जाने वाली सड़क पर रामसागर में पकड़ा और जमकर उसकी पिटाई कर दी. चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस जब उसे बचाने के लिए पहुंची, तो लोगों ने पुलिस बल को भी खदेड़ दिया. अब शव के साथ रोड को जाम कर दिया है.
Also Read
Palamu News: सुबह-सुबह हुई सड़क दुर्घटना, ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला
पलामू में सड़क हादसा, ड्राइवर-खलासी दोनों की मौत, एक अन्य घायल