Jharkhand News : चैनपुर (अनूप कुमार) : पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बुढीबीर से सुकरी मोड़ तक बन रही 2.4 किलोमीटर पक्की सड़क में भारी अनियमितता बरती जा रही है. इस सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग, विशेष प्रमंडल द्वारा किया जा रहा है. शुक्रवार को सुकरी गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य का विरोध किया और निर्माण कार्य बंद करा दिया. पूर्व जिला परिषद सदस्य ने कहा कि उपायुक्त से इसकी शिकायत की जायेगी.
सड़क निर्माण में अनियमितता की जानकारी पूर्व जिला परिषद सदस्य रामलव प्रसाद को दी गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. मिट्टी और धूल पर ही पिच का कार्य किया जा रहा है. इससे सड़क तुरंत टूट जा रही है.
सड़क निर्माण कार्य एक महीने पहले से चल रहा है. एक महीने पहले जहां सड़क बनायी गयी थी, वहां की सड़क टूट चुकी है. बड़े बड़े गढ्ढे बन गए थे, जिसे स्थानीय लोगों के दबाव में ठेकेदार द्वारा मोरम से भर दिया गया है.
ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे पूर्व जिला परिषद सदस्य रामलव प्रसाद ने कहा कि इस सड़क का निर्माण बेहद घटिया सामग्री से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सड़क निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ, तो इस मामले की शिकायत उपायुक्त से की जायेगी. ग्रामीण सड़क निर्माण में सुधार के लिए लंबी लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार हैं. जब इस सड़क की प्राक्कलित राशि की जानकारी और निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत के लिए कनीय अभियंता सतीश को फोन किया गया, तो फोन बंद मिला.
Also Read: Jharkhand News : झारखंड विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र होगा हंगामेदार, किन मुद्दों पर सरकार को घेरने की है तैयारी ?सड़क निर्माण कार्य का विरोध करने वालों में वार्ड सदस्य रवीन्द्र चौरसिया, लालबहादुर महतो, रमेश चंद्रवंशी, मुन्ना चौरसिया, विरेंद्र चौरसिया, योगेंद्र राम, दुदून चौरसिया, विकेश चौरसिया, भगवान चौरसिया, मोहन चंद्रवंशी, नागेन्द्र राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे .
Also Read: Jharkhand News : विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार तक के लिए स्थगित, सरकार ने नहीं लाया लैंड म्यूटेशन बिलPosted By : Guru Swarup Mishra