पलामू की बेटी को दिल्ली में मिला बड़ा सम्मान, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया

Jharkhand News: पलामू की कल्पना सिंह को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट के पुस्कार से नवाजा गया है. बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री ने दिल्ली में उन्हें सम्मानित किया.

By Sameer Oraon | December 27, 2024 12:49 PM
an image

पलामू, चंद्रशेखर सिंह: पलामू के मेदिनीनगर शहर में बाइपास रोड पर स्थित आबादगंज की रहने वाली कल्पना सिंह को नयी दिल्ली में ‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर 2024’ से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार झारखंड स्तर के लिए मिला है. देश की राजधानी दिल्ली के फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित समारोह में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री ने उन्हें सम्मानित किया है.

देशभर के दिग्गज मेकअप आर्टिस्टों ने लिया था हिस्सा

कार्यक्रम का आयोजन डीके पेजेंट द्वारा किया गया, जिसमें देशभर के दिग्गज मेकअप आर्टिस्टों ने हिस्सा लिया था. कल्पना सिंह ने बताया कि अपनी मेहनत और रचनात्मकता के बल पर इस मुकाम पर पहुंची है. यह सम्मान झारखंड के युवाओं के लिए प्रेरित करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है.

कल्पना सिंह बोलीं- यह सम्मान झारखंड के लिए बड़ी उपलब्धि

कल्पना सिंह आगे कहती हैं कि यह सम्मान न केवल उनके लिए बल्कि झारखंड के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है, जिसने राज्य के टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी है. उनकी सफलता पर उनके परिवार, दोस्त और शुभचिंतकों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है.

झारखंड की खबरों से बने रहने के लिए यहां क्लिक करें

छोटे शहरों से भी बड़े सपने देखने वाले बना सकते हैं अपनी पहचान : कल्पना सिंह

कल्पना ने कहा कि कि छोटे शहरों से निकलकर बड़े सपने देखने वाले लोग भी दुनिया में अपनी जगह बना सकते हैं. वहीं, उनके पति मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इस उपलब्धि से पलामू में खुशी का माहौल है. उनकी इस शानदार उपलब्धि से झारखंड का नाम देशभर में रोशन हुआ है.

Also Read: पलामू में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन बोले- ड्रॉप आउट बच्चों को लेकर कराया जाएगा सर्वे, झारखंड के बारे में क्या कहा

Exit mobile version