Jharkhand News: विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 लाख की अवैध शराब बरामद

Jharkhand News : पलामू में पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 6 लाख रुपये के अवैध शराब को जब्त किया है.

By Kunal Kishore | October 16, 2024 6:44 PM
an image

Jharkhand News : पलामू जिले के पड़वा पुलिस ने अवैध तरीके से शराब बेचने वाले कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग छह लाख रुपए का अंग्रेजी शराब बरामद किया है. यह जानकारी पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एवं पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने संयुक्त रूप से दिया. थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर दिन व रात में गश्ती बढ़ा दी गई है.

चुनाव से पहले पुलिस थी सतर्क, पीछा कर पकड़ा वाहन को

मंगलवार की रात पुलिस पड़वा वन विभाग के नाका के पास गश्ती पर थी. इसी दौरान पड़वा मोड़ के तरफ से मेदिनीनगर के तरफ आ रहें पीक अप वाहन को संदेह के आधार पर पुलिस ने रूकने का इशारा किया लेकिन चालक वाहन नहीं रोका. पुलिस ने जब वाहन का पीछा किया तो पकड़े जाने के डर से पड़वा मध्य विद्यालय के पास वाहन खड़ा कर चालक अंधेरे का लाभ लेते हुए फरार हो गया.

उत्तर प्रदेश से पलामू लाया जा रहा था शराब, चुनाव में होना था इस्तेमाल

थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि जब वाहन की जांच की गई तो वाहन में शराब की पेटी थी. छानबीन के दौरान पाया गया कि शराब उत्तर प्रदेश से पलामू लाया जा रहा था. क्योंकि शराब की पेटी पर सेल फार उत्तर प्रदेश लिखा हुआ है. थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि उम्मीद की जा रही है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब कारोबारी दूसरे राज्यों से शराब लाकर स्टॉक करना चाह रहे हैं ताकि चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर बिक्री किया जा सके.

6 लाख रुपये के शराब हुआ बरामद

थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि एक कंपनी की शराब का 29 पेटी बरामद किया गया है. जिसमें प्रत्येक पेटी में 12 -12 बोतल है. वहीं दूसरे कंपनी की शराब का 68 कार्टून बरामद किया गया है जिसमें 3264 पीस है. उन्होंने बताया कि बरामद किए गए सभी शराब की कीमत लगभग छह लाख रुपये है.

शराब को सब्जियों के खाली कैरेट के नीचे छुपाया

थाना प्रभारी ने बताया कि शराब को छिपाने के लिए वाहन में शराब की पेटी के ऊपर सब्जी का खाली कैरेट रखा हुआ था, ताकि किसी को संदेह नहीं हो. मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, विजय प्रसाद मेहता,नवल किशोर सिंह मौजूद थे.

Also Read: Sahibganj News: विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो लोगों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Exit mobile version