PHOTOS: पलामू में 650 टॉपर्स को प्रभात खबर ने दिया प्रतिभा सम्मान, विद्यार्थी बोले- नहीं भूल पाएंगे ये पल
पलामू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हॉल में 650 टॉपर्स को प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान दिया गया. सम्मान पाकर विद्यार्थियों समेत उनकके अभिभावक भी काफी खुश दिखे. सभी ने कहा कि इस अविस्मरणीय पल को कभी भूल नहीं सकते.
पलामू, चंद्रशेखर सिंह : शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हॉल में प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पलामू जिले के 650 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मेडल व प्रशस्ति पत्र पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी की चमक दिखी. कार्यक्रम का उद्घाटन पलामू उपायुक्त आंजनैयुलू दौड्डे, पलामू प्रमंडल के आईजी राजकुमार लकड़ा समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
सम्मान समारोह को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साहखचाखच भरे टाउन हॉल में जब बच्चों को सम्मानित किया गया तब तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा. इस दौरान पलामू उपायुक्त अंजनैयुलू दौड्डे, आईजी राजकुमार लकड़ा, नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रभारी वाइस चांसलर तपन कुमार शांडिल्य सहित अन्य अतिथियों को प्रभात खबर के पलामू ब्यूरो प्रमुख चंद्रशेखर सिंह द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का विषय प्रवेश सैकत चटर्जी ने कराया. उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए सबों का आभार प्रकट किया. वहीं कार्यक्रम का संचालन नंद किशोर भारती ने किया. ऑक्सफोर्ड विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. वही प्रभात खबर के प्रतिनिधि शिवेंद्र कुमार के द्वारा ही अतिथियों का स्वागत किया गया.
कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में अभिभावक भी पहुंचे थे. कई अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रभात खबर कि यह पहल विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय क्षण है. सम्मान पाकर गदगद विद्यार्थी जीवन भर इस सम्मान को नहीं भूल पायेंगे. वहीं, विद्यार्थियों ने भी इसे अविस्मरणीय पल बताते हुए कहा कि इसे आजीवन नहीं भूल पाएंगे.
पढ़ाई है जीवन बदलने का महत्वपूर्ण हथियार : उपायुक्तमेदिनीनगर के टाउन हॉल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पलामू उपायुक्त आंजनेयुलू डोड्डे ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन बदलने का हथियार पढ़ाई है इसीलिए पढ़ाई का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए.जीवन में जो जितना अधिक प्रगति करना चाहता है उसे उतनी ही अधिक पढ़ाई करने की जरूरत होती है .जो विद्यार्थी पढ़ाई को पूरे मनोयोग से नहीं करता है उसे ही जीवन में सफलता हासिल नहीं होती है.लेकिन जो व्यक्ति अपनी पढ़ाई को पूरी ईमानदारी व लगन के साथ करता है उसके जीवन में बदलाव निश्चित रूप से हो जाता है.
मनपसंद मंजिल मिलने तक विद्यार्थी करें परिश्रमउन्होंने विद्यार्थियों के हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मैट्रिक और इंटर के बाद विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करने की जरूरत होती है. उन्हें जब तक उनके मनपसंद मंजिल नहीं मिल जाती है तब तक उन्हें लगातार मेहनत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जीवन में बदलाव करने में पढ़ाई की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसलिए कभी भी विद्यार्थियों को पढ़ाई से समझौता नहीं करना चाहिए. पढ़ाई रूपी हथियार के बल पर जीवन के हर संघर्ष और चुनौतियों का सामना करना चाहिए निश्चित रूप से कामयाबी मिलेगी.
ईमानदारी के साथ करें पढ़ाई मिलेगी कामयाबी : आईजीपलामू प्रमंडल के आईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि मैट्रिक और इंटर के बाद विद्यार्थियों को और सतर्क हो जाने की जरूरत होती है. इन परीक्षाओं को उतीर्ण करना किसी मंजिल को हासिल नहीं करना होता है, बल्कि यह एक पड़ाव है जिसके बाद आगे की सफर शुरू करनी पड़ती है .इसके बाद उस डायरेक्शन में पढ़ाई करने की जरूरत होती है जिस डायरेक्शन में वह अपने कैरियर को ले जाना चाहते हैं. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के प्रति पूरे ईमादार रहने की जरूरत होती है. इसमें शत प्रतिशत ईमानदारी से की गयी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है.
क्लास में पढे़ हुए विषय को घर पर रिवीजन करना जरूरीउन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होने से विद्यार्थियों के हौसले बुलंद होते हैं. उन्होंने युवकों से निवेदन किया कि पढ़ाई के लिए बच्चों पर अनावश्यक दबाव नहीं दें. हर बच्चे में अपनी प्रतिभा होती है उन्हें निखारने का अवसर मिलना चाहिए. अपनी कमजोरियों अथवा नाकामयाबी को अपने बच्चों पर थोपना पूरी तरह से गलत है. विद्यार्थियों को उनके रूचि के अनुसार विषय चुनने की आजादी होनी चाहिए. आज बच्चों पर अत्यधिक पढाई का अधिक बोझ लाद दिया जाता है जिससे बच्चे तनाव की स्थिति में आ जाते हैं. इससे अभिभावकों को बचना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि पढ़ाई के दौरान कभी भी क्लास को मिस नहीं करना चाहिए और क्लास में पढे़ हुए विषय को घर पर रिवीजन करना चाहिए. ऐसा करने से उस विषय पर पकड़ मजबूत हो जाती है और वह कभी भूल नहीं पाते हैं. जिसके कारण परीक्षा में वह शत प्रतिशत अंक प्राप्त करते हैं.
हर बच्चों में होती है प्रतिभा, निखारने की होती है जरूरत : तपन कुमार शांडिल्यनीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रभारी वाइस चांसलर तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि विद्यार्थियों में प्रतिभा जन्मजात होती है. उनके प्रतिभा को सिर्फ निखारने की जरूरत होती है और यही कार्य शिक्षक अथवा बच्चों को प्रोत्साहित करने वाले लोग करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके प्रतिभा को जागृत करने के लिए ही इस तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह बच्चों को उत्साहित करता है उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम की जरूरत होती है क्योंकि इससे बच्चों के जीवन में बदलाव होता है यह उनके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है.
समाज में रहकर मनुष्य बहुत कुछ सीखता हैश्री शांडिल्य ने कहा कि शिक्षा का मतलब है सीखना और उसे जीवन में उतारना. यदि हम पढ़े-लिखे हुए बातों को अपने जीवन में नहीं उतारते हैं, तो शिक्षा कभी भी पूर्ण नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि 2600 वर्ष पूर्व यूनानी दार्शनिक अरस्तू ने कहा था कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और आज 21वीं सदी में भी यह बात उतना ही सत्य है जितना उस समय था. समाज में रहकर मनुष्य बहुत कुछ सीखता है और उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करता है. मनुष्य के व्यक्तित्व का पूर्ण विकास ही शिक्षा है. उन्होंने स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी के कथनों को भी दोहराया और उनसे बच्चों को प्रेरित करने का काम किया.
बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में अभिभावकों को स्वतंत्रता देने की अपीलउन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में चार मूलभूत आवश्यकता होती है. जिसमें भोजन, वस्त्र और आवास के अलावा शिक्षा है. हालांकि, शिक्षा को चौथे स्थान पर रखा गया है, लेकिन अगर हम इस पर गंभीरता से विचार करें तो शिक्षा को पहले दर्ज में रखा जाना चाहिए क्योंकि शिक्षा सबसे जरूरी है. इसीलिए मनुष्य को अपने मूलभूत आवश्यकताओं में शिक्षा को सर्वोपरि मानकर काम करना चाहिए. उन्होंने बच्चों को पूरी ईमानदारी व लगन के साथ पढ़ाई करने के साथ-साथ अभिभावकों को भी बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में स्वतंत्रता देने की अपील की.
समारोह में इनकी रही उपस्थितिकार्यक्रम के दौरान पाटन प्रतिनिधि रामनरेश तिवारी, छतरपुर प्रतिनिधि राजीव कुमार, सतबरवा प्रतिनिधि रमेश रंजन, हरिहरगंज प्रतिनिधि कृष्णा गुप्ता, पांडू प्रतिनिधि मुकेश कुमार, हुसैनाबाद प्रतिनिधि मोहम्मद नौशाद, चैनपुर प्रतिनिधि अनूप कुमार, तरहसी प्रतिनिधि ओम प्रकाश मिश्रा, मोहम्मदगंज प्रतिनिधि कुंदन चौरसिया, लेस्लीगंज प्रतिनिधि राम प्रकाश तिवारी, हैदर नगर प्रतिनिधि अनुज कुमार, उंटारी रोड प्रतिनिधि आकाश तिवारी, पंडवा प्रतिनिधि, नावा बाजार प्रतिनिधि योगेन्द्र विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.