खेती कर किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बने सेवानिवृत्त शिक्षक, हो रही है बंपर कमाई
बंजर पड़ी करीब एक एकड़ जमीन को खेती योग्य बनाया. वर्तमान में वे उक्त जमीन पर धान, गेहूं, प्याज, लहसुन, आलू, धनिया व हरी मिर्च की खेती कर रहे हैं. मो मोहसिन ने बताया कि अपने खेतों से उपजे धान, गेहूं व साग-सब्जी की बिक्री करते है. सेवानिवृत्त होने के बाद हमेशा तबीयत खराब रहती थी. जब से खेती करनी शुरू की तब से स्वस्थ हैं. खेती में सहयोग करने के लिए कई लोगों को रोजगार दिया है. उनके इस कार्य से प्रभावित होकर कई लोगों ने खेती करनी शुरू कर दी है.
चतरा : प्रखंड के नावाडीह गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मो मोहसिन अंसारी खेती कर किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बन गये हैं. वे सात साल से खेती कर अच्छी आमदनी कर रहे हैं. वर्ष 2013 में मध्य विद्यालय बड़ीबिगहा से सेवानिवृत्त होने के बाद मो मोहसिन अंसारी ने खेती करने का मन बनाया. उन्होंने पूर्वजों की जमीन पर खेती करनी शुरू की.
बंजर पड़ी करीब एक एकड़ जमीन को खेती योग्य बनाया. वर्तमान में वे उक्त जमीन पर धान, गेहूं, प्याज, लहसुन, आलू, धनिया व हरी मिर्च की खेती कर रहे हैं. मो मोहसिन ने बताया कि अपने खेतों से उपजे धान, गेहूं व साग-सब्जी की बिक्री करते है. सेवानिवृत्त होने के बाद हमेशा तबीयत खराब रहती थी. जब से खेती करनी शुरू की तब से स्वस्थ हैं. खेती में सहयोग करने के लिए कई लोगों को रोजगार दिया है. उनके इस कार्य से प्रभावित होकर कई लोगों ने खेती करनी शुरू कर दी है.
Posted By : Sameer Oraon