11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा के विधायक प्रत्याशी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत

Jharkhand News: पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा के प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें उनके चालक की मौत हो गयी. दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

Jharkhand News, चंद्रशेखर कुमार, पलामू : पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा से प्रत्याशी सह ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि उनका ड्राइवर विजय शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना मंगलवार देर रात गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र की है. ब्रह्मदेव प्रसाद की प्रसाद की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.

ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर

जानकारी के मुताबिक ब्रह्मदेव प्रसाद उर्फ बीडी प्रसाद अपने एक साथी मंतोष ठाकुर और उनका ड्राइवर विजय शर्मा मंगलवार की रात रांची से गया के लिए निकले थे. इस दौरान रात 01:00 बजे उनकी कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि ब्रह्मदेव प्रसाद और उनका साथी मंतोष ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गये.

Also Read: Jharkhand Assembly Polls: प्री पोल ड्यूटी के लिए मिला 100 कंपनी अर्द्धसैनिक बल

गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टरों ने किया पटना रेफर

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे आनन फानन में रांची के रिम्स अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. जहां दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, उनके समर्थक बिश्रामपुर के प्रत्याशी बीडी प्रसाद के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड में खिलाड़ियों से खिलवाड़ : जिस थाली में खाते हैं खिलाड़ी, उसे चाट रहे कुत्ते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें