शिक्षकों के हड़ताल का खमियाजा भुगत रहे हैं छात्र, एसबीएस कॉलेज में तालाबंदी, पढ़ाई ठप
मांगों में वित्त रहित इंटर कॉलेजों, उच्च विद्यालय, संस्कृत व मदरसा विद्यालयों को घाटा अनुदान देने, झारखंड व बिहार से स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों को वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुदान देने, विधानसभा में मुख्यमंत्री के दिये गये आश्वासन को लागू करने, झारखंड इंटरमीडिएट शिक्षक व कर्मचारी सेवा शर्त नियमावली को मंत्री परिषद में भेजने, कोरोना काल को देखते हुए उच्च विद्यालयों को दो वर्षों का अवधि विस्तार करने की मांग को लेकर पूरे राज्य में 1250 वित्त रहित शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत 10 हजार से अधिक शिक्षक शुक्रवार को शैक्षणिक हड़ताल पर गये है़ं
Jharkhand News, Palamu News हैदरनगर : शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज जपला के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को कॉलेज में तालाबंदी कर पठन-पाठन कार्य को ठप रखा़. मोर्चा के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व ने हड़ताल शुरू किया है़
मांगों में वित्त रहित इंटर कॉलेजों, उच्च विद्यालय, संस्कृत व मदरसा विद्यालयों को घाटा अनुदान देने, झारखंड व बिहार से स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों को वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुदान देने, विधानसभा में मुख्यमंत्री के दिये गये आश्वासन को लागू करने, झारखंड इंटरमीडिएट शिक्षक व कर्मचारी सेवा शर्त नियमावली को मंत्री परिषद में भेजने, कोरोना काल को देखते हुए उच्च विद्यालयों को दो वर्षों का अवधि विस्तार करने की मांग को लेकर पूरे राज्य में 1250 वित्त रहित शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत 10 हजार से अधिक शिक्षक शुक्रवार को शैक्षणिक हड़ताल पर गये है़ं
इसमें प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, शिक्षक प्रेमनाथ, शशिभूषण सिंह, कंचन सिंह, धनंजय सिंह, पुष्पलता कुमारी, दिलीप सिंह, कामता सिंह, हरिहर प्रसाद मेहता, उमाशंकर, सुरेंद्र सिंह व अन्य कई शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल थे़
Posted By : Sameer Oraon