23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड-बिहार बॉडर पर बढ़ेगी चौकसी, पुलिस का प्लान तैयार

झारखंड में आगामी विधानसभा को लेकर प्रशासन ने असामजिक तत्वों से निपटने के लिए प्लान तैयार कर लिया है. पलामू और बिहार के औरंगाबाद के अधिकारियों के बीच सुरक्षा पुख्ता करने को लेकर बैठक हुई.

Jharkhand News : झारखंड में आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट बॉर्डर सिलिंग व विधि व्यवस्था संबंधी को लेकर गुरूवार को औरंगाबाद परिसदन में बैठक हुयी. इसकी की अध्यक्षता बिहार के औरंगाबाद जिला अधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की. बैठक में पलामू उपायुक्त पलामू शशि रंजन, एसपी रीष्मा रमेशन व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Jharkhand News : सोशल मीडिया पर रहेगा कड़ा पहरा

बैठक के दौरान सीमावर्ती वाले इलाकों में पड़ने वाले बूथों पर विशेष चौकसी बरतने, चेक नाका पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने व बॉर्डर वाले जंगली क्षेत्रों में संयुक्त रूप से एलआरपी चलाने की चर्चा की गयी. साथ ही मतदान के 48 घंटे पूर्व से ही चुनाव क्षेत्र में बाहरी मतदाता एवं बाहरी नेता को क्षेत्र से बाहर रखने के साथ बॉर्डर सिलिंग पर चर्चा की गयी. साथ ही सोशल मीडिया निगरानी के अलावा संचार व्यवस्था के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने का विचार रखा. इसके अलावा शराब और नशीले पदार्थ पर सख्ती बरतने पर चर्चा हुई.

Jharkhand News : झारखंड बिहार की सीमा पर होगी विशेष तैनाती

बैठक में पलामू डीसी शशि रंजन, डीएम औरंगाबाद ने कहा की चुनाव के दौरान सीमावर्ती राज्य के जिलों और थानों के बीच आपसी समन्वय बना कर उड़नदस्ता दलों को भी प्रतिनियुक्ति किया जायेगा .अपराधियों व आरोपियों को सीमावर्ती दूसरे जिला में आवागमन पर रोक के साथ ऐसे असामाजिक तत्वों का ब्योरा साझा करने की बात कही गयी.

Jharkhand News : विधि व्यवस्था और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

बैठक में तय हुआ की सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा . साथ ही वैसे अपराधियों की सूची आदान प्रदान किया जायेगा. अपराध कर एक राज्य से दूसरे राज्य भागे हुए है. वैसे अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर अभियान चलाने का फैसला लिया गया. मौके पर हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम, थाना प्रभारी हुसैनाबाद संजय यादव, हरिहरगंज थाना प्रभारी, छतरपुर एसडीएम,, छतरपुर थाना प्रभारी , पीपरा थाना प्रभारी, नौडिहा थाना प्रभारी के अलावा बिहार के औरंगाबाद जिला व झारखंड के पलामू जिला के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read : पलामू : अपहरण के आरोपी की मौत पर डॉक्टर का बड़ा बयान, पोस्टमार्टम के दौरान हुई वीडियोग्राफी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें