Jharkhand Panchayat Chunav 2021, पलामू न्यूज (जफर हुसैन) : झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अभी से ही चहलकदमी बढ़ गई है. पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड में भी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है. हुसैनाबाद अंचल कार्यालय के द्वारा आरक्षित की गयी पंचायतों की सूची निर्वाचन आयोग को भेजी जा चुकी है. इस बार 22 पंचायतों में से 12 पंचायत महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. इसका प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा गया है.
देवरी खुर्द पंचायत अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है, वहीं देवरी कला पंचायत अनारक्षित है, तो बड़ेपुर पंचायत को अन्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है. बनियाडीह बराही पंचायत को अनारक्षित महिला व दंगवार पंचायत को अन्य कर दिया गया है, जबकि बेल बिगहा पंचायत को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है. लोटनिया पंचायत अनारक्षित अन्य है, तो महूअरी पंचायत को अनारक्षित महिला रखा गया है. दरुआ बेनी पंचायत व उपरि कला पंचायत अनारक्षित महिला है, तो बेनिकला पंचायत को अनारक्षित रखा गया है. पथरा पंचायत एक बार फिर अनुसूचित जाति अन्य है, तो पोलडीह पंचायत अनारक्षित महिला रिजर्व किया गया है.
उरद्वार पंचायत व पतराखुर्द पंचायत को अनुसूचित जाति महिला के लिए रिजर्व किया गया है, वहीं झरगडा पंचायत को अनुसूचित जाति अन्य रखा गया है. कोशी पंचायत व जमुआ पंचायत अनुसूचित जाति अन्य है, तो बैराव पंचायत अनारक्षित अन्य के लिए सुरक्षित रखा गया है. कुर्मिपुर पंचायत व डंडिला पंचायत को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि महुदण्ड पंचायत को अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किया गया है. आपको बता दें कि हुसैनाबाद प्रखंड की जनसंख्या 1,62,290 है. इसमें पुरुष 94,024 एवं महिला 78,266 हैं.
Also Read: Jharkhand News : नहीं बदल रही रूढ़िवादी सोच, अब भी बोझ हैं बेटियां, सख्ती को लेकर ये है तैयारी
इस संबंध में हुसैनाबाद बीडीओ रतन कुमार ने बताया कि आरक्षण संबंधित प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा जा चुका है. सूची में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर अंतिम सूची निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रकाशित की जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra