पलामू : पलामू के हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव कल सोमवार को संपन्न कराया गया. हुसैनाबाद के कोशी से पंचायत समिति सदस्य व निवर्तमान प्रमुख राजकुमारी देवी प्रमुख चुनी गईं. प्रमुख के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें राजकुमारी देवी, रीता देवी, फूलवंती देवी के नाम शामिल थे. कुल 27 मतों में राजकुमारी देवी को 15 मत मिले, जबकि उर्द्ववार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रीता देवी को 12 मत तो वहीं फूलवंती देवी को कोई मत मिला.
वहीं उपप्रमुख पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें महुअरी पंचायत से बद्रीनारायण सिंह, ऊपरी कला पंचायत से पंसस इंदु देवी, बेलबीघा पंचायत से पंसस सरिता देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसमे इंदु देवी को 13मत, बद्रीनारायण सिंह को 12 मत तो सरिता देवी को 2 मत प्राप्त हुए. आपको बता दें कि हुसैनाबाद प्रखंड के 22 पंचायतों में 27 पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
हुसैनाबाद प्रखंड प्रमुख अनुसूचित महिला के लिए रिजर्व है. उप प्रमुख अन्य के लिए आरक्षित था. चुनाव से पूर्व निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम कमलेश्वर नारायण ने सभी नवनिर्वाचित 27 पंचायत समिति सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया की चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. मौके पर अनुमंडल व अंचल के कई कर्मचारी उपस्थित थे. वहीं चुनाव को लेकर हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार भी काफी सक्रिय थे.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE
रिपोर्ट : नौशाद