Jharkhand Politics: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, मंईया सम्मान योजना को बताया धोखा
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पलामू में सीएम हेमंत सोरेन और गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार की महत्वकांक्षी मंईयां सम्मान योजना को महिलाओं को ठगने वाली योजना करार दिया.
Jharkhand Politics, पलामू : पलामू जिले के छतरपुर में परिवर्तन यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य की महागठबंधन वाली हेमंत सरकार ने चुनाव के समय जो वायदे किये थे उसे पूरा नहीं किया. उस वादा खिलाफी को लेकर यह परिवर्तन यात्रा है. राज्य सरकार मंईयां योजना लाकर हमारी बहनों को ठगने का काम कर रही है.
मंईयां योजना को बताया झांसा देने वाली योजना
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि दो महीना देंगे और फिर बहनों का हम वोट ले लेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री के झांसे में बहनें अब नहीं आने वाली नहीं है. चुनाव के ठीक कुछ समय पहले इस तरह के योजना को लॉन्च करके आपने जो उन्हें प्रलोभन दिया है, लोग उसे समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने पांच लाख बेरोजगारों को रोजगार देने और नहीं देने पर 5000 और 7000 बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी. लेकिन किसी को कोई भत्ता नहीं मिला.
अपना हक मांगने पर लोगों पर बरसाई लाठियां
केंद्रीय मंत्री ने उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ में हुई मौतों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्पाद सिपाही के बहाली में सबको बुलाकर 10 किलोमीटर का दौड़ करवाया. कई लोगों को जान गंवानी पड़ी. अनुबंधकर्मियों को स्थाई करने की बात कही थी जिसे पूरा नहीं किया गया. जब लोग अपना हक मांगने रांची जाते हैं तो उनको लाठियां से उनका पीटा जाता है पानी की बौछार की जाती है, उनको प्रताड़ित किया जाता है. हमारी महिलाओं को परेशान किया जाता है ,दुष्कर्म किये जाते हैं, उन्हें प्रताड़ित किया जाता है.
सरकार एक परिवार के हित में काम कर रही है
यह सरकार सिर्फ अपने परिवार के हित में है. इनके द्वारा आदिवासी बेटा चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री से हटा दिया . इनका आदिवासी प्रेम एक परिवार के लिए है और सिर्फ अपने लिए काम करते हैं ,एक परिवार को आगे बढ़ाने का करते हैं. इसलिए साथियों इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से आप सब से यही कहने के लिए आये हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे तौर पर परिवर्तन करना है और डबल इंजन की सरकार बनान है.
हेमंत सरकार परिवार केंद्रित सरकार है: अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार परिवार हित के लिए सोचती है. जनता से झूठा वादा कर सत्ता में हासिल किया. यह परिवर्तन रैली हेमंत सरकार के गलत नीति, वादा खिलाफी, रोटी, बेटी और माटी को बचाने के लिए परिवर्तन रथ निकाली गयी है, जो आज घर-घर में दिख रही है. मंत्री ने कहा कि रघुवर दास की सरकार में शहर से लेकर गांव तक लोग शांति से रहने लगे थे. लेकिन हेमंत सरकार को सत्ता में आने के बाद पूर्व की स्थिति बन गयी है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सरकार को बदलने के लिए जनता को कमर कसनी होगी. सरकार को बदलने के लिए परिवर्तन घर-घर में दिखने लगा है. वर्तमान सरकार से झारखंड राज्य की जनता त्राहि माम कर रही है.
बीजेपी सांसद वीडी राम ने बोले सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त
कार्यक्रम के दौरान सांसद बीडी राम ने कहा कि जब- जब झारखंड मुक्ति मोर्चा और उसके गठबंधन की सरकार रही है तब उन्होंने अपना आतंक फैलाना शुरू किया है. जनता त्राहि-त्राहि करती रही और सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त रही. बिना रिश्वत दिये हुए कोई भी काम नहीं होता .यह सरकार झूठे वादे करके आई है लेकिन जनता ने अब हेमंत सरकार की हकीकत को समझ लिया है. लोगों का रुझान इस बार भाजपा की ओर है.भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विश्वास सबका प्रयास सब का सम्मान में विश्वास करती है . निश्चित रूप से आप भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाएंगे और भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयेगी .
पूर्व सांसद और विधायक ने कही ये बात
पूर्व सांसद घुरन राम ने कहा कि आने वाला 2024 विधानसभा चुनाव में भाजपा को ताज देना है . विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि आने वाला दिन में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है . जबतक हम लोग हेमंत सरकार का कबाड़ के नहीं फेंकेंगे हम लोग का कोई परिवर्तन नहीं होगा.पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि पूरे शहर में परिवर्तन यात्रा के रास्ते में झंडा बैनर लगाया गया था. लेकिन रातों-रात हम लोगों का झंडा खोल दिया गया. यह समझा सकता है कि राज्य सरकार किस प्रकार से आम आदमी से डरी हुई है. यह आपसे डरी हुई है इसलिए सही समय है सरकार को बदलना है.
Also Read: Jharkhand Politics: विधानसभा चुनाव से पहले कोल्हान में JMM की बड़ी बैठक, बीजेपी को दिया बड़ा झटका