पलामू में छठ के बहाने चल रहा नगर निगम चुनाव प्रचार का पोस्टर वार, जीत का दावा ठोक रहे उम्मीदवार

पलामू के मेदिनीनगर में छठमहापर्व के बहाने प्रचार का पोस्टर वार चरम पर है. ऐसा माना जा रहा है कि छठ के बाद नगरनिगम चुनाव हो सकता है. ऐसे में मेयर और उपमेयर पद का दावा करने वाले प्रत्याशी छठ के मौके को भुनाने में लगे हैं.मेदिनीनगर में पोस्टर वार चल रहा है. प्रत्याशी लोगों को प्रभावित करने में लगे हैं.

By Rahul Kumar | October 29, 2022 12:54 PM

शैकत चटर्जी, पलामू

Palamu News: पलामू के मेदिनीनगर में छठ महापर्व के बहाने प्रचार का पोस्टर वार चरम पर है. ऐसा माना जा रहा है कि छठ के बाद नगरनिगम चुनाव हो सकता है. ऐसे में मेयर और उपमेयर पद का दावा करने वाले प्रत्याशी छठ के मौके को भुनाने में लगे हैं. छठ में पलामू के कोयल और अमानत समेत सभी नदी घाटों पर लोगों की भीड़ जमा होने वाली है. बाजारों में भी अन्य सभी दिनों के मुकाबले तीन-चार दिनों तक काफी चहल-पहल रहती है. लाखों लोगों की आस्था इससे जुड़ी हुई रहती है. ऐसे में छठ के इस समय का भावी प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए उपयोग कर रहे हैं.

चौक चौराहा पोस्टर से पटा

छठ शुरू होने के पहले से ही पोस्टर लगाने के लिए लोग रणनीति बनाना शुरू कर दिए थे. कुछ प्रत्याशियों ने खुद की दावेदारी ठोकते हुए दुर्गापूजा के समय से ही पोस्टर लगाने के फ्रेम पर कब्जा कर लिया था. दिवाली आते-आते लगभग वैसे सभी फ्रेम जिसमें प्रचार से संबंधित पोस्टर लगते है वो बुक हो गए. छठ के दो दिन पहले से सभी जगह पोस्टर लग गए. आलम यह रहा कि कई उत्पाद निर्माता कंपनी को अपना पोस्टर चार पांच दिन के लिया हटाना पर गया. कई कंपनी को जगह ही नहीं मिली. आम तौर पर तो इन पोस्टरों में प्रत्याशियों ने अपने तरफ से सभी को छठ समेत अन्य पर्वों की शुभकामनाएं दी हैं. इसके आड़े उन्होंने अपना असली मकसद निगम चुनाव को लेकर अपना प्रचार करवाना है. इन सभी पोस्टर के बीच इक्के दुक्के लोग ही हैं, जिनका निगम चुनाव से सीधा रिश्ता नहीं है. पर ये कुछ वोट बैंक को प्रभावित जरूर करते हैं.

Also Read: सात समंदर पार भी छठी मईया के प्रति है अपार श्रद्धा, विदेशों में रहने के बाद भी नहीं भूले अपनी संस्कृति

मेयर ने अंतिम समय में निकाली तरकश से तीर

छठ के दो दिन पहले जब शहर में पोस्टर लगाने की सभी जगह भर गए और पोस्टर लगाने की कोई जगह नहीं बची. इस समय निगम की वर्तमान मेयर की एक भी पोस्टर नहीं होना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे. भावी प्रत्याशी यह सोचते रहे कि इस पोस्टरवार में वे मेयर से आगे निकल गए हैं. उसी समय मेयर ने तरकश से अपनी तीर निकाली और रातों रात शहर के प्रमुख मार्गों के किनारे खुद का टेंपररी टावर बनवा कर अपना पोस्टर लगवा दिया. इसके लिए उन्होंने वैसे जगहों को चुना जहां से होकर छठव्रतियों की भारी भीड़ गुजरती है. उनके पोस्टर की डिजाइन और प्लेसमेंट देखकर यह साफ पता चलता है कि इसके लिए काफी पहले से रणनीति बनाई गई थी.

मेयर और रामनवमी जेनरल अध्यक्ष के पोस्टर सबसे अलग

इस पोस्टर वार में मेयर अरुणा शंकर और रामनवमी के जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर के पोस्टर सबसे अलग दिख रहा है. सभी लोगों ने जहां पारंपरिक चौड़ाई फॉर्मेट का इस्तेमाल किया वहीं मेयर और जेनरल अध्यक्ष ने लंबाई फॉर्मेट के पोस्टर लगवाकर सबका ध्यान खींचा.

Also Read: हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार केस की CID करेगी जांच, एससी-एसटी थाने में दर्ज हुआ था मामला

सोशल मीडिया पर चल रहा तर्क-वितर्क

छठ की शुभकामना के बहाने निगम के भावी प्रत्याशियों द्वारा अपना प्रचार के इस पोस्टर वार को लेकर सोशल मीडिया पर भी तर्क-वितर्क जारी है. कुछ लोग जहां खुल कर इस पोस्टर वार को फालतू बताया है, तो कुछ ने इन नेताओं की खिंचाई भी की है. तरह-तरह की टिप्पणियों के बीच इसे लेकर बहस हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version