PHOTOS: श्री राणी सती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले 12 विग्रहों का नगर भ्रमण, ऐसा था नजारा
शोभायात्रा में 111 महिला पुरुष श्री श्याम निशान लेकर चल रहे थे.कई बच्चे विभिन्न देवी देवताओं के परिधान में शामिल होकर शोभायात्रा का आकर्षण बढ़ा रहे थे. फूलों से सुसज्जित रथ पर भगवान गणेश, बालाजी की प्रतिमा, दादी मां एवं उनके 12 रूपों के विग्रह को विराजमान किया गया.
मेदिनीनगर शहर के रेड़मा स्थित श्री राणी सती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पंचदिवसीय अनुष्ठान चल रहा है. शुक्रवार को भगवान गणेश, बालाजी की प्रतिमा तथा दादी मां के विग्रह एवं उनके 12 रूपों के विग्रह का नगर भ्रमण कराया गया.
दोपहर 2:30 बजे के बाद माली मोहल्ला से शोभायात्रा निकाली गयी. श्री राणी सती सेवा समिति एवं मारवाड़ी अग्रवाल पंचायत की देखरेख में शोभायात्रा निकली. मारवाड़ी समाज के महिला, पुरुष एवं बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में शामिल थे.
शोभायात्रा में 111 महिला पुरुष श्री श्याम निशान लेकर चल रहे थे.कई बच्चे विभिन्न देवी देवताओं के परिधान में शामिल होकर शोभायात्रा का आकर्षण बढ़ा रहे थे. फूलों से सुसज्जित रथ पर भगवान गणेश, बालाजी की प्रतिमा,दादी मां एवं उनके 12 रूपों के विग्रह को विराजमान किया गया.
शोभायात्रा के दौरान कई जगहों पर मारवाड़ी समाज के लोगों ने दादी मां के विग्रह एवं भगवान गणेश बालाजी की प्रतिमा का पूजन किया. बाजे गाजे के साथ निकली शोभायात्रा में मारवाड़ी समाज के लोग भजन गाते हुए चल रहे थे.
शहर के कन्नी राम चौक,आढ़त रोड, जय भवानी संघ चौक, पंच मुहान, डाबर दवाखाना चौक, छह मुहान, महात्मा गांधी मार्ग, शहीद चौक होते हुए शोभायात्रा रेड़मा स्थित श्री राणी सती मंदिर पहुंचा. इसके बाद मंदिर में पूजा अनुष्ठान किया गया.
शोभायात्रा में मारवाड़ी समाज के दीपू सिंघानिया, सुशील लाठ, विमल उदयपुरी, प्रभात उदयपुरी, श्याम पोद्दार, सुशील तुलस्यान, सुरेश भिवानिया, मनोज तुलस्यान, आलोक सांवरिया, विकास उदयपुरी, हिमांशु, संतोष, दीपा सर्राफ, राखी मुरारका, सपना तुलस्यान, किरण सरावगी, अंजू सिंघानिया, विशाखा केजरीवाल,अनिता कामदार, वर्षा मोर, नेहा मित्तल, ज्योति पंसारी, सीमा गोयल, सुहानी हाजीपुरिया, रेणु गोयल, मेघा लाठ, निर्मला, महिमा शर्मा, मधु गर्ग, पूजा भिवानिया, महिमा शर्मा, मीना, गुड्डी पोद्दार, माया खेतान, चंदा लाठ सहित कई महिला- पुरुष शामिल थे.
शहर के रेड़मा चौक स्थित श्री राणी सती मंदिर के प्रशाल में गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया.दादी मां की पूजा अर्चना के बाद शाम 7 बजे से भजन कीर्तन शुरू हुआ. कोलकाता से पधारी गायिका स्वाति अग्रवाल ने वंदना प्रस्तुत कर भजन संध्या शुरू किया. गायिका स्वाति अग्रवाल ने दादी मां म्हारी राखियो ख्याल, लायो थारो चुनरी करो मां स्वीकार, धोए धोए अंगना में आयो म्हारी दादी जी सहित कई भजन प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया.
पूजा अनुष्ठान एवं भजन कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया था. रात 10 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ. मौके पर सुरेश भिवानिया, मनोज तुलस्यान, सुशील तुलस्यान,आलोक सांवरिया, राजेश अग्रवाल, विमल उदयपुरी, श्याम पोद्दार सहित काफी संख्या में मारवाड़ी समाज के महिला पुरुष शामिल थे.