PICS: पलामू में धूमधाम से निकाली गयी रथ यात्रा, ये चीजें रही आकर्षण का केंद्र

इस्कॉन के हरे कृष्ण यूथ की डाल्टनगंज शाखा द्वारा आयोजित पूजा में जिले के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. जिसमें मायापुर इस्कॉन के गौरधाम दास, पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा समेत कई लोग शामिल हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2023 9:16 PM
undefined
Pics: पलामू में धूमधाम से निकाली गयी रथ यात्रा, ये चीजें रही आकर्षण का केंद्र 6

सैकत चटर्जी, पलामू :

पलामू के मेदनीनगर में धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गयी. शहर के तीन स्थानों पर ये यात्रा निकली थी. इसमें इस्कॉन द्वारा निकली गयी यात्रा में हरे राम, हरे कृष्णा का गीत सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं मायापुर से आये कीर्तन मंडली की प्रस्तुति ने भी सभी को भक्ति में सराबोर कर दिया.

Pics: पलामू में धूमधाम से निकाली गयी रथ यात्रा, ये चीजें रही आकर्षण का केंद्र 7
इस्कॉन द्वारा निकाली गयी रथ यात्रा की सब ने की तारीफ

इस्कॉन के हरे कृष्ण यूथ की डाल्टनगंज शाखा द्वारा आयोजित पूजा में जिले के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. जिसमें मायापुर इस्कॉन के गौरधाम दास, पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, सदर एसडीओ राजेश कुमार साह, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, नगर निगम की निवर्तमान मेयर अरुणा शंकर, डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. इसके बाद सभी ने मिलकर रथ को खींचा. रथ की सजावट देखते ही बन रही थी. जिसकी सभी ने जमकर तारीफ की.

Pics: पलामू में धूमधाम से निकाली गयी रथ यात्रा, ये चीजें रही आकर्षण का केंद्र 8
रेड़मा ठाकुरबाड़ी से भी निकली रथयात्रा

रांची रोड रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी से भी रथयात्रा निकाली गयी. विधिवत पूजा अर्चना एवं आरती के बाद भगवान जगन्नाथ को रथ में बैठाया गया. जिसमें राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम, भाजपा नेता मनोज सिंह, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह, सतबीर सिंह राजा, मंदिर विकास समिति अध्यक्ष विजय तिवारी, सुनील तिवारी,अजय तिवारी, रुचिर तिवारी, शशि तिवारी, विवेकानंद त्रिपाठी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Pics: पलामू में धूमधाम से निकाली गयी रथ यात्रा, ये चीजें रही आकर्षण का केंद्र 9
नागा साधु रहे आकर्षण के केंद्र

रथयात्रा में नागा साधु आकर्षण के केंद्र रहे. जो प्रयागराज समेत कई जगहों से आए थे. सभी अतिथि व श्राद्धालुओं ने मिलकर भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की रथ को खींचा और श्रीराम जानकी मंदिर यानी मौसी बाड़ी पहुंचाया.

Pics: पलामू में धूमधाम से निकाली गयी रथ यात्रा, ये चीजें रही आकर्षण का केंद्र 10
श्रीराम जानकी मंदिर ट्रस्ट ने भी निकाला रथयात्रा

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के सहयोग से श्रीराम जानकी मंदिर ट्रस्ट के द्वारा भी रथयात्रा निकाला गयी. इस रथयात्रा की अगुवाई सुधा गुप्ता, अविनाश कुमार राजा, विवेक सहाय आदि कर रहे थे. रथयात्रा में शामिल सदस्यो ने पुष्प वर्षा कर लोगों का ध्यान खींचा.

Exit mobile version