PHOTOS: पलामू में श्रमदान कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया, मानव श्रृंखला बनाकर लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ

पलामू में स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया. सफाई अभियान के दौरान जेएसपीएलएस की दीदियां और संत मरियम स्कूल के बच्चों ने मिलकर काफी लंबा मानव श्रृंखला बनाया और स्वच्छता की शपथ ली.

By Nutan kumari | October 1, 2023 3:11 PM
undefined
Photos: पलामू में श्रमदान कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया, मानव श्रृंखला बनाकर लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ 11

पलामू, सैकत चटर्जी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवारा मनाया जा रहा है. इसके तहत आज रविवार एक अक्तूबर को पलामू में भी स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया. सुबह से ही इसे लेकर अलग-अलग जगहों में लोगों की भीड़ जमा हुई. सभी जगह निर्धारित समय से सफाई अभियान चलाई गई. इस कार्यक्रम में सांसद, नगर निगम के पदाधिकारी, कर्मी, सफाई कर्मी, एनजीओ के सदस्य, स्कूली बच्चे, आम जन राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए.

Photos: पलामू में श्रमदान कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया, मानव श्रृंखला बनाकर लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ 12

कोयल रिवर व्यू पॉइंट पर आयोजित सफाई अभियान के दौरान जेएसपीएलएस की दीदियां और संत मरियम स्कूल के बच्चों ने मिलकर काफी लंबा मानव श्रृंखला बनाया और लोगों का ध्यान खींचा.

Photos: पलामू में श्रमदान कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया, मानव श्रृंखला बनाकर लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ 13

बता दें कि मुख्य कार्यक्रम गाधी मैदान में किया गया. जहां सांसद बीडी राम ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान स्वच्छता शपथ भी लिया गया.

Photos: पलामू में श्रमदान कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया, मानव श्रृंखला बनाकर लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ 14

गांधी मैदान में मौजूद लोगों ने जब गांधी प्रतिमा के चारों तरफ रहकर शपथ ले रहे थे, तो वो नजारा काफी शानदार दिखाई दिया. जिसे लोग अपने मोबाइल में कैद भी कर रहे थे.

Photos: पलामू में श्रमदान कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया, मानव श्रृंखला बनाकर लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ 15

शाहपुर स्थित विवेकानंद चौक से सफाई अभियान चलाया गया, जो शाहपुर और चैनपुर के कई मोहल्लों में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान मानव रिंग बनाया गया. इसके बाद गांधी मैदान में भारी संख्या में लोगों ने स्वच्छता शपथ भी लिया.

Photos: पलामू में श्रमदान कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया, मानव श्रृंखला बनाकर लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ 16

गांधी मैदान के बहार सड़कों पर सांसद व अन्य लोगों ने स्वच्छता ड्राइव चलाया गया. इस ड्राइव में काफी लोगों ने भाग लिया.

Photos: पलामू में श्रमदान कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया, मानव श्रृंखला बनाकर लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ 17

निगम कार्यालय ने भी स्वच्छता शपथ लिया. यहां निगम कर्मी काफी संख्या में मौजूद थे.

Photos: पलामू में श्रमदान कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया, मानव श्रृंखला बनाकर लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ 18

पुरे शहर में निगम के द्वारा रैली निकाली गई थी. इस दौरान लोगों ने स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया.

Photos: पलामू में श्रमदान कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया, मानव श्रृंखला बनाकर लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ 19

नगर निगम के कर्मी सड़कों पर हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों की सफाई करते दिखे.

Photos: पलामू में श्रमदान कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया, मानव श्रृंखला बनाकर लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ 20

इधर, मेदिनीनगर व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष नीरज कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में न्यायालय परिसर सभी कोर्ट रूम, विमल पुष्प वाटिका में श्रमदान देकर सफाई अभियान चला कर साफ सफाई किया गया. कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी गण कर्मचारीगण, महिला एवं पुरुष कर्मियों के द्वारा सफाई अभियान में हिस्सा लिया गया. पीडीजे ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है. हम जिस परिवेश में रहते हैं और कार्य करते हैं, वहां कितनी स्वच्छता है और आगे निरंतर इस सफाई को किस प्रकार से बनाए रखा जाए.

Also Read: PHOTOS: गिरिडीह में बीजेपी का स्वच्छता अभियान, झाड़ू लेकर सड़क साफ करते दिखे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी
Exit mobile version