Palamu News: झारखंड लोकल बॉडिज इम्पलाईज फेडरेशन की झारखंड इकाई के आह्वान पर मेदिनीनगर नगर निगम के कर्मियों ने तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दिया है. हड़ताल में निगम कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के अलावा सरकारी कार्य में लगे स्थायी, अनुबंध एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मी शामिल थे. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण नगर निगम कार्यालय में कामकाज प्रभावित हुआ. इसके अलावा शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी.
मालूम हो कि निगम कार्यालय एवं सफाई कार्य में 275 कर्मी कार्यरत है. सांकेतिक हड़ताल के पहले दिन से उसका असर दिखने लगा है. शहर के विभिन्न वार्डों में कूड़े कचरे का ढेर लगा रहा. सफाई वाहन कार्यालय परिसर में ही खड़ा रहा. इस कारण कचरे का उठाव नहीं हुआ. कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद भी नगर निगम प्रशासन ने सफाई कार्य के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया. मुख्यमंत्री श्रमिक योजना से जुड़े मजदूरों से सफाई कार्य कराया गया. इस योजना के तहत 65 मजदूरों ने शहर में सड़कों की सफाई किया. लेकिन कचरे का उठाव नहीं हुआ.
इधर निगम के सफाई कर्मी छहमुहान स्थित सफाई कार्यालय पहुंचे और अपने मांगों के समर्थन में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इसके बाद सभी कर्मचारी निगम कार्यालय पहुंचे और मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करने लगे. पूरे दिन कर्मी धरना पर बैठे रहे. फेडरेशन के मेदिनीनगर इकाई के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है. निगम के कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपनी सेवा दे रहे है. फिर भी सरकार उनकी मांगों के प्रति उदासीन है.धरना में निगम कार्यालय के प्रधान सहायक धीरज कुमार, प्रदीप मेहता, जयगोविंद मेहता, संतोष कुमार, आलोक कुमार, गंगा सागर राम, हसनैन खान, पवन मेहता, विनोद राम, शैलेन्द्र सिंह, मदन राम, सीताराम, चंद्रेश्वर राम, मंजू देवी, खुशबू देवी, बेबी देवी, गीता देवी, सरिता, रोसिला, निरज, फूलकुमारी,विमला सहित कई कर्मी शामिल थे.