Jharkhand Weather News: झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के कटैया गांव में रविवार की शाम करीब 4.30 बजे बारिश के दौरान वज्रपात होने से गांव के ही पांच लोग घायल हो गए. इनमें दो वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है. वज्रपात से ये सभी लोग घायल हो गए. इसके बाद इन्हें ग्रामीणों की सहायता से हरिहरगंज स्थित सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया. आप सभी से प्रभात खबर डॉट कॉम की अपील है कि बारिश के दौरान या मौसम खराब होने की स्थिति में पेड़ के नीचे खड़े नहीं हों. खेत में काम कर रहे हों, तो सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं.
बारिश से बचने के लिए छिपे थे पीपल पेड़ के नीचे
पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के कटैया गांव में वज्रपात से घायल लोगों में 19 वर्षीय नितेश मेहता, सुनील राम का पुत्र प्रकाश कुमार, 13 वर्षीय आयुष कुमार, 33 वर्षीया आरती देवी एवं उसका दो वर्षीय पुत्र गोलू शामिल है. बताया जाता है कि बारिश से बचने के लिए ये सभी गांव के बाहर बगीचा में पीपल के वृक्ष के नीचे छिपे हुए थे. इसी दौरान वज्रपात होने से सभी घायल हो गए.
हरिहरगंज सीएचसी में कराया गया इलाज
तेज बारिश हो रही थी. इससे बचने के लिए पीपल पेड़ के नीचे खड़े रहने के दौरान वज्रपात होने पर ये अचेत हो गए. ग्रामीणों की सहायता से सभी को हरिहरगंज स्थित सीएचसी लाया गया. यहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया. घटना की सूचना पाकर हरिहरगंज जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश राम, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, डीलर कामता शर्मा, शिक्षक हरि सिंह, बसपा के पूर्व प्रदेश सचिव राजकुमार गौतम, सानू पाठक, पंचायत समिति सदस्य शैलेंद्र सिंह उर्फ शीलू सिंह ने सीएचसी पहुंचकर घायलों की जानकारी ली.
रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह, मेदिनीनगर, पलामू