Jharkhand News: आंधी-तूफान के साथ बूंदाबांदी के बीच वज्रपात से दो मवेशियों की मौत, मुआवजा का आश्वासन

Jharkhand News: पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के ढेला गांव में झारखंड में बदले मौसम के मिजाज का रविवार को असर दिखा. आंधी-तूफान के साथ बूंदाबांदी के बीच हुए वज्रपात में दो मवेशियों की मौत हो गयी. इस दौरान एक पशु आंशिक रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2022 2:14 PM

Jharkhand News: आंधी-तूफान और बूंदाबांदी के साथ वज्रपात में पलामू जिले के नीलांबर- पीतांबरपुर (लेस्लीगंज) प्रखंड के ढेला गांव में दो मवेशियों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मवेशी हमेशा की तरह पीपल पेड़ के समीप बांस में बंधे हुए थे. अचानक वज्रपात होने के कारण चनारिक राम के एक दुधारू पशु समेत दो मवेशियों की मौत हो गयी. इस दौरान एक पशु आंशिक रूप से घायल हो गया. वज्रपात से आसपास के घरों में बिजली उपकरण को नुकसान पहुंचा है.

आंधी-तूफान के साथ बूंदाबांदी के बीच वज्रपात

पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के ढेला गांव में झारखंड में बदले मौसम के मिजाज का रविवार को असर दिखा. आंधी-तूफान के साथ बूंदाबांदी हुई. इससे तपती गर्मी से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन इस दौरान हुए वज्रपात से नुकसान पहुंचा. वज्रपात की ये घटना रविवार करीब 4:30 बजे की बतायी जा रही है. इसमें दो मवेशियों की मौत गयी,जबकि एक मवेशी आंशिक रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही लोग पहुंचे. इस दौरान पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया.

Also Read: झारखंड के सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, नवजात बच्चे को चूहों ने कुतरा, सिविल सर्जन ने कही ये बात

बिजली उपकरण को भी नुकसान

जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन की तरह दोनों मवेशी पीपल पेड़ के पास बंधे हुए थे. अचानक वज्रपात होने के बाद घटनास्थल पर ही दो मवेशियों की मौत हो गयी, जबकि एक मवेशी आंशिक रूप से घायल हो गया है. वज्रपात के झटके से आसपास के घरों में कई बिजली उपकरण को भी नुकसान पहुंचा है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, चाईबासा के जंगल से 3 IED बम बरामद

मुआवजा दिलाने का आश्वासन

वज्रपात की घटना के बाद पशुपालक चनारिक राम एवं उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या में जुट गये. पंचायत चुनाव के कई प्रत्याशियों ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया और अंचल प्रशासन से मिलकर आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: गिरिडीह में अस्पताल की लापरवाही, नवजात बच्चे को चूहों ने कुतरा, धनबाद रेफर

रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह

Next Article

Exit mobile version