Jharkhand Weather Update: झारखंड के पलामू में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का सितम, 12 दिन 45 डिग्री पार रहा पारा
Jharkhand Weather Update: पलामू जिले में इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. अप्रैल माह के शुरुआती दिन से ही इस साल गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था. एक अप्रैल को पलामू का अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया था. उसके बाद से गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है.
Jharkhand Weather Update: पलामू जिले में इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. दस बजे के बाद बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. पलामू में गर्मी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि एक जून से आठ जून के बीच चार दिन तक पलामू का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. अब तक 12 दिन 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान रहा है. एक अप्रैल से आठ जून तक 43 दिन 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. 30 अप्रैल व 15 मई को अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. अत्यधिक गर्मी के कारण जलस्तर नीचे जाने से पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं.
गर्मी दिखा रही रौद्र रूप
पलामू में अप्रैल माह के शुरुआती दिन से ही इस साल गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था. एक अप्रैल को पलामू का अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया था. उसके बाद से पलामू में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि मई के तीसरे सप्ताह में मौसम में अचानक परिवर्तन होने से बारिश होने पर चार दिन 40 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान रहा था. उसके बाद से गर्मी निरंतर बढ़ती गयी.
46 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक रहा तापमान
आंकड़ों पर गौर करें तो एक अप्रैल से आठ जून तक पलामू में 43 दिन 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि 12 दिन 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. पलामू में इस बार गर्मी के मामले में कई वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया. पूरे देश में पलामू तीन दिन सबसे अधिक गर्म जिला रहा. पलामू में 30 अप्रैल व 15 मई को अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. अत्यधिक गर्मी के कारण जलस्तर भी निरंतर नीचे जा रहा है, जिससे पेयजल संकट भी उत्पन्न हो रहा है.
पलामू में जिस दिन 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा तापमान
दिनांक अधिकतम तापमान
18 अप्रैल–45.1
19 अप्रैल–45.2
28 अप्रैल–45.8
29 अप्रैल–45.7
30 अप्रैल–46.0
14 मई –45. 7
15 मई –46. 1
20 मई –45. 6
3 जून—45.0
6 जून–45.4
7 जून–45.7
8 जून–45.4
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
YOUTUBE
रिपोर्ट : अजीत मिश्र, मेदिनीनगर, पलामू