17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : महिला की मौत, गला दबा कर हत्या करने का आरोप, पुत्र ने पुलिस को बताया, मम्मी को दादा ने मारा है

हैदरनगर थाना क्षेत्र के बलडीहरी गांव की साबरीन खातून की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. उसकी मौत को लेकर पिता बेलाल खान ने उसके सास, ससुर, देवर व ननद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

हैदरनगर थाना क्षेत्र के बलडीहरी गांव की साबरीन खातून की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. उसकी मौत को लेकर पिता बेलाल खान ने उसके सास, ससुर, देवर व ननद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने साबरीन खातून की हत्या गला दबाकर की है. बेलाल खान के अनुसार ससुराल वालों ने बुधवार की रात करीब 11 बजे फोन कर सूचना दी की उनकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. खबर मिलने के बाद वह पुत्र हाफिज अफगान खान व अन्य के साथ साबरीन की ससुराल बलडीहरी गांव पहुंचे. दरवाजा खुलवाया, पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला. तब इसकी सूचना हैदरनगर थाना को दी. पुलिस गुरुवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.

बेलाल खान ने बताया कि पुत्री साबरीन खातून की शादी वर्ष 2018 में बलडीहरी गांव के नफीस खान के पुत्र शाहबाज खान के साथ की थी. शादी के समय जितना संभव था, दहेज देकर बेटी को विदा किया था. बाद में दामाद शाहबाज खान ने सऊदी जाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की. उसे डेढ़ लाख रुपये देकर सऊदी अरब भेजा. जहां से वह छह माह में ही लौट गया. पुनः उसे पैसा देकर विदेश भेजा. इस बीच साबरीन को उसके सास, ससुर व देवर लगातार प्रताड़ित व मारपीट करते थे. पति भी फोन पर गाली-गलौज करता था. इस मामले को लेकर दो बार पंचायत भी हुई. लेकिन ससुराल के लोगों में कोई सुधार नहीं हुआ. साबरीन खातून को दो पुत्र हैं. पूछने पर एक पुत्र ने बताया कि उसकी मम्मी को दादा ने मारा है. बेलाल खान ने बताया कि साबरीन के गले में निशान है. उनकी पुत्री की हत्या गला दबाकर की गयी है. हैदरनगर थाना प्रभारी आजाद अंसारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Also Read: पलामू : चक्रवात मिचौंग से दूसरे दिन भी जनजीवन अस्त-व्यस्त, खेत-खलिहान में पड़ी धान की फसल खराब होने की आशंका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें