झारखंड : डायन बिसाही बता कर महिला की हत्या, देवर और दो भतीजे गिरफ्तार
पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरिया कला गांव में डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए 45 वर्षीय महिला ललिता कुंवर की हत्या कर दी गयी और उसका शव कुएं में फेंक दिया गया.
पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरिया कला गांव में डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए 45 वर्षीय महिला ललिता कुंवर की हत्या कर दी गयी और उसका शव कुएं में फेंक दिया गया. घटना शुक्रवार दोपहर की है. मृतका के बड़े पुत्र अमरजीत प्रजापति ने अपने चाचा जमुना प्रजापति और उसके दोनों पुत्रों- देवनारायण प्रजापति व नागेंद्र प्रजापति पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी और कुदाल बराम करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अमरजीत प्रजापति ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि शुक्रवार को उसकी मां ललिता कुंवर बैल को लेकर बरसिया खुर्द केवाल में बांधने गयी थी. उसी दौरान उसके और दोनों चचेरे भाइयों ने मां पर टांगी और कुदाल से हमला कर दिया. सिर व शरीर के कई हिस्सों पर बेरहमी से प्रहार करने के कारण मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को 50 फीट दूर एक कुएं में फेंक दिया. अमरजीत प्रजापति ने बताया कि घटना के वक्त वह और उसका भाई मजदूरी करने दूसरे गांव में गये हुए थे.
गांव की महिलाओं ने देखा था हत्या की वारदात को
पंचायत के मुखिया नीतीश सिंह के अनुसार, गांव ही कुछ महिलाओं ने जमुना प्रजापति व उसके बेटों को ललिता कुंवर की हत्या करते और शव को कुएं में डालते हुए देखा था. कुएं से महिला का शव निकाले जाने के बाद आरोपी फरार हो गये थे. गांववालों ने आरोपियों को बहला-फुसला कर गांव में वापस बुलाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.