22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में JJMP के तीन उग्रवादी हथियार के साथ अरेस्ट, लेवी वसूली के लिए जाने के दौरान हुई गिरफ्तारी

पलामू में तीन जेजेएमपी के उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक राइफल, एक देसी कट्टा समेत कई चीजें बरामद हुई है.

चंद्रशेखर सिंह, पलामू : पलामू पुलिस ने जेजेएमपी के तीन सदस्यों को गिरप्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान विजय पासवान, अशोक यादव और अखिलेश कुमार के रूप में हुई है. इन तीनों के पास कई बरामद हुए हैं. फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है.

लेवी वसूली के लिए जाने के दौरान हुई गिरफ्तारी

घटना के संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी ने बताया कि पलामू पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन से जुड़े सदस्य हथियार से लैस होकर ब्लू रंग की अपाची बाइक से लेवी वसूलने व धमकी देने के उद्देश्य से तुंबागड़ा की ओर जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गयी और थाना क्षेत्र के चेतमा गांव के मुख्य सड़क पर जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान अपाची बाइक पर बैठे लोग पुलिस को देखकर अपनी दिशा बदल दी.

तीनों के पास से राइफल और देशी कट्टा बरामद

जिसके बाद पुलिस को उन पर शक हुआ और तीनों को पीछा कर हथियार के साथ पकड़ लिया. छानबीन के दौरान उनके पास से एक राइफल, एक देसी कट्टा, छह जिंदा गोली, तीन मोबाइल व एक अपाची बाइक बरामद किया है. छापेमारी दल में सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, बसंत कुमार दुबे, हवलदार सुनील राम, आरक्षी राकेश कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Also Read: पलामू में भारत बंद के दौरान लगे ”पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे, विरोध में बाजार बंद, Video Viral

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें