झामुमो महिला मोर्चा ने निकाला जुलूस, जताया हर्ष
राज्य सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत बढ़ायी गयी राशि सोमवार को निर्गत कर दिया है.
मेदिनीनगर.राज्य सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत बढ़ायी गयी राशि सोमवार को निर्गत कर दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा झारखंड के 18 से 50 आयु के बालिका व महिलाओं के सम्मान के रूप में यह योजना संचालित किया है. इस योजना के तहत बढ़ी राशि लाभुकों के खाते में निर्गत होने की खुशी का इजहार झामुमों की महिला मोर्चा ने किया है. सोमवार को झामुमो के जिला कार्यालय से महिला मोर्चा के सदस्यों ने बाजे-गाजे के साथ जुलूस निकाला. पटाखे छोड़े गये और लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी. इस जुलूस का नेतृत्व झामुमो महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुशीला मिश्रा कर रही थी. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सकारात्मक सोच का ही यह परिणाम है. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना की राशि एक हजार से बढ़ा कर 2500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था. झामुमो के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंहा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सोरेन इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं की दशा में सुधार लाना चाहते हैं. महिलाएं आर्थिक रूप से संपन्न होगी और बेटियों को बढ़ावा मिलेगा. महिला सशक्तीकरण की दिशा में सीएम की यह सोच कारगर साबित होगी. जुलूस में शामिल झामुमो के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन को बधाई दी. जुलूस कार्यालय से निकलकर छह मुहान व बाजार क्षेत्र में भ्रमण किया. मौके पर सन्नू सिद्दीकी, दीपू चौरसिया, रजिया नियाजी, सलोनी टोप्पो, मंजू देवी, कांति चंद्रवंशी, बेबी देवी, संजू देवी सहित कई सदस्य शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है