मेदिनीनगर. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कार्यालय में मंगलवार को संयोजक मंडल के सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सह संयोजक मंडल प्रमुख राजेंद्र प्रसाद सिंहा ने की. बैठक में पार्टी के केंद्रीय समिति के आदेश के आलोक में झामुमो के सदस्यता अभियान और पंचायत एवं प्रखंड कमेटी के पुर्नगठन को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. सभी बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श करने के बाद आवश्यक निर्णय लिया गया. तय किया गया कि 24 जनवरी से पलामू जिला में सदस्यता अभियान की शुरुआत की जायेगी. इसे लेकर जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित छह मुहान के पास कार्यक्रम होगा. इसके बाद 25 जनवरी को जीएलए कॉलेज मैदान में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. इसी प्रकार जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलेगा. सदस्यता के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी स्तर के नेता और कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करायेंगे. बैठक में सांगठनिक स्थिति की समीक्षा के दौरान तय किया गया कि एक माह के भीतर पलामू जिले के सभी पंचायत एवं वार्ड समितियों का पुनर्गठन किया जायेगा. इसके साथ ही प्रखंड, नगर और महानगर समिति का भी गठन कर लिया जायेगा. संयोजक प्रमुख श्री सिन्हा ने कहा कि पलामू में झामुमो काफी मजबूत स्थिति में है. अब लोग झामुमो से जुड़ना चाहते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता सभी वर्गों में है. बूथ स्तर तक अभियान चला कर नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ना है. इसके लिए डोर टू डोर सदस्यता अभियान चलेगा. संयोजक मंडल सदस्य संजीव तिवारी ने घोषणा की कि अभियान के क्रम में सर्वाधिक सदस्य बनाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर संयोजक मंडल सदस्य सन्नू सिद्धिकी, सुनील तिवारी, बाल किशुन उरांव, चंदन प्रकाश सिंहा, सन्नी शुक्ला, हाजी शमीम उर्फ ललन, रंजित जायसवाल, संजू देवी, फजायल अहमद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है